सम्राट पृथ्वीराज चौहान की 850 वीं जयन्ती: मैराथन दौड़ का आयोजन

सम्राट पृथ्वीराज चौहान की 850 वीं जयन्ती:  मैराथन दौड़ का आयोजन

जयपुर, 2 जून। सम्राट पृथ्वीराज चौहान की 850 वीं जयन्ती के अवसर पर  अजमेर शहर में ऎतिहासिक मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। मैराथन दौड़ में इस वर्ष भी हजारों की संख्या में धावक-धाविकाओं ने भाग लेकर नया इतिहास रचा।B-Ajmer-2-6-2016-M1

मैराथन दौड़ में सी.आर.पी.एफ, पुलिस और हाड़ी रानी महिला बटालियन की महिला जवान, राजस्थान पुलिस जयपुर, विवेकानन्द केन्द्र विद्यालय भीलवाड़ा सहित शहर की अनेक स्कूलों और महाविद्यालय के साथ-साथ एन.सी.सी. के कैडेट्स, पहली बार इस दौड़ में भाग लेकर नया कीर्तिमान बनाया।

मैराथन दौड़ का शुभारम्भ महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री श्रीमती अनिता भदेल व राष्ट्रीय तैराकी पदक विजेता एवं पुलिस उपमहानिरिक्षक सी.आर.पी.एफ. श्री एम.एस. शेखावत ने झण्डी दिखाकर किया।

इस अवसर पर श्रीमती भदेल ने कहा कि इस तरह के खेल के आयोजनों से राष्ट्र एवं समाज में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढे़गी। इस अवसर पर डी.आई.जी. शेखावत ने कहा कि खेलों के माध्यम से युवा पीढ़ी एक नये समाज की रचना करें। इस अवसर पर स्कूली छात्र-छात्राओं के अलावा योग संस्थाएं, सीनियर सीटिजन ने भी इस दौड़ में भाग लिया। अजमेर कराटे व स्केटिंग के छात्र-छात्राओं ने दौड़ की अगुवाई की।

मैराथन दौड़ पटेल स्टेडियम के मुख्य द्वार से प्रारम्भ होकर अग्रसेन चौराहा, आगरा गेट चौराहा, गणेश मन्दिर नया बाजार, चौपड़, चूड़ी बाजार, जी.पी.ओ. गांधी भवन चौराहा, कचहरी रोड, स्वामी कॉम्पलेक्स, इंडिया मोटर चौराहा, अग्रसेन चौराहा, सूचना केन्द्र के सामने होते हुए पुनः पटेल स्टेडियम पर सम्पन्न हुई।

इस दौड़ में पुरूष वर्ग में राजस्थान पुलिस के श्री राकेश मीणा प्रथम, श्री प्रहलाद द्वितीय तथा श्री राम अवतार तृतीय स्थान पर रहे। महिला वर्ग में सोनू रावत प्रथम, बी. सुजाता द्वितीय एवं पूजा रावत तृतीय स्थान पर रहे। इसी प्रकार बालक वर्ग में प्रथम श्री शंकर कुमार, द्वितीय श्री राकेश राव तथा तृतीय स्थान पर श्री मदन सिंह रहे।

वरिष्ठ नागरिक में हवलदार श्री विजय सिंह, श्री नाथूलाल वैष्णव तथा श्री विमल मार्टिन क्रमशः प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर रहे। मुख्य समारोह में 2 जून को तारागढ़ स्थित सम्राट पृथ्वीराज चौहान स्मारक पर विजेताओं को चांदी के पदक एवं प्रत्येक प्रतिभागी को प्रमाण पत्र द्वारा सम्मानित किया जायेगा।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply