• October 24, 2016

समस्याओं का हाथों-हाथ समाधान — श्री महावीर प्रसाद शर्मा ,जिला कलेक्टर

समस्याओं का हाथों-हाथ समाधान — श्री महावीर प्रसाद शर्मा ,जिला कलेक्टर

जयपुर, 24 अक्टूबर। निवाई पंचायत समिति की ग्राम पंचायत तुर्किया में आयोजित चौपाल ग्रामीणों के लिए वरदान साबित हुई, जहां उनकी समस्याओं का हाथों-हाथ समाधान किया गया। हैण्डपम्प खराब होने के कारण पीने के पानी के संकट से जूझ रहे स्कूल के बच्चों और ग्रामीणों को अगले ही दिन हैण्डपंप ठीक करवाकर राहत प्रदान की गई। 1

तुर्किया के निवासी राधेश्याम ने रात्रि चौपाल के दौरान जिला कलेक्टर को बताया कि स्कूल के पास लगा मीठे पानी का हैण्डपम्प स्कूली बच्चों के लिए पीने का पानी का एकमात्र सहारा है और यही नहीं गांव के अन्य लोग भी पानी के लिए इसी हैण्डपम्प पर निर्भर हैं। उन्होंने बताया कि पिछले पंद्रह दिनों से हैण्डपम्प में जंग लगा पानी आ रहा है औऱ उसका ऊपरी हिस्सा भी पूरी तरह खराब हो चुका है, जिससे हैण्डपम्प चलाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है।

जिला कलेक्टर श्री महावीर प्रसाद शर्मा ने जलदाय वभिाग के अधकिारियों को मौके पर ही हैण्डपम्प के जंगदार पाइपों और हैण्डपम्प के ऊपरी हिस्से को बदलने निर्देश दिए। विभागीय अधिकारियों ने अगले ही दिन आदेश को अमल में लाते हुए जंगदार पाइपों और हैण्डपम्प के खराब ऊपरी हिस्से को बदल कर ग्रामीणों को राहत पहुंचाई। इसी प्रकार बाढ़ सुख चैनपुरा ग्राम में भी ग्रामीणों ने भी बद्री मीणा के मकान के पास लगे हैण्ड़पम्प में काफी देर तक चलाने के बाद भी मुश्किल से पानी आने की शिकायत की। इस पर जिला कलेक्टर के निर्देश पर विभागीय अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर हैण्डपम्प को दुरूस्त किया और ग्रामीणों को पानी के संकट से निजात दिलाई।

एक खास बात यहां यह भी हैं कि जिला कलेक्टर महावीर प्रसाद शर्मा जब तक स्वयं अपने व्हाटसप पर किए गए कार्यों की फोटो एवं हैण्डपम्प से पानी आता नही देख लेते तब तक वह कार्य का भौतिक सत्यापन नहीं मानते। इसके लिए वे रात्रि चौपाल में लिए गए गांव वालों के दूरभाष नम्बरों पर भी बात कर समस्या के समाधान की पुष्टि करवाते हैं।

Related post

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

गृह मंत्रालय PIB Delhi——–  राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) पर साइबर अपराधियों द्वारा पुलिस अधिकारियों,…
90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

कांग्रेस और भाजपा को छोड़कर अन्य पार्टियों की ओर से कोई बड़ी शिकायत लंबित नहीं है…
अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

वासुदेव डेण्डोर (उदयपुर)———– देश में लोकसभा चुनाव के तीसरे फेज़ के वोटिंग प्रक्रिया भी समाप्त हो…

Leave a Reply