• March 2, 2019

शारीरिक विकृति से ग्रसित लोगों को निःशुल्क शल्य चिकित्सा

शारीरिक विकृति से ग्रसित लोगों को निःशुल्क शल्य चिकित्सा

18 व्यक्तियों को निःशुल्क शल्य चिकित्सा
*******************************

दंतेवाड़ा——– जिले के दूरस्थ इलाके के अंतर्गत दुर्घटना, जन्मजात, आग से जलने अथवा जंगली जानवर के काटने से हुई शारीरिक विकृति से ग्रसित लोगों को निःशुल्क शल्य चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना मानवीय पहल है।

इस दिशा में एनएमडीसी बचेली द्वारा जो संवेदनशील पहल किया जा रहा है वह वास्तव में पुनीत कार्य है।

यह बात कलेक्टर श्री टोपेश्वर वर्मा ने कुआकोंडा में एनएमडीसी बचेली के तत्वावधान में शारीरिक विकृतियों से ग्रसित 18 चिन्हित व्यक्तियों को निःशुल्क शल्य चिकित्सा के लिए हैदराबाद रवाना करते हुए कही।

इस दौरान उन्होंने इन चिन्हित व्यक्तियों के बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इन शारीरिक विकृतियों से ग्रसित व्यक्तियों के साथ उनके परिजन और अपोलो अस्पताल बचेली के चिकित्सकों के अलावा पैरामेडिकल स्टॉफ भी हैदराबाद रवाना हुए।

इस अवसर पर अपोलो अस्पताल बचेली के प्रशासक डॉ हक ने बताया कि शारीरिक विकृतियों से ग्रसित उक्त 18 चिन्हित व्यक्तियों की निःशुल्क शल्य चिकित्सा आकार आशा हॉस्पिटल हैदराबाद में किया जायेगा। जिसमें आग से जलने के कारण हाथ- घुटने जुड़ने, उंगली जुड़ने, दुर्घटना के कारण उंगलियों के जुड़ने तथा जन्मजात शारीरिक विकृतियों से ग्रसित व्यक्ति सम्मिलित हैं।

इस दौरान उपमहाप्रबंधक सीएसआर एनएमडीसी बचेली श्री सुनील उपाध्याय ने कहा कि राष्ट्रीय खनिज विकास निगम अपने खनन इलाके में सामाजिक दायित्व के तहत लोगों को चिकित्सा, पेयजल सहित अन्य मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने कटिबद्ध है।

बच्चों की शिक्षा और उन्हें खेलकूद एवं अन्य रचनात्मक गतिविधियों में अवसर प्रदान करने के सार्थक पहल कर रही है।

शारीरिक विकृतियों से ग्रसित इन 18 व्यक्तियों को निःशुल्क शल्य चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना इसी सामाजिक दायित्व का छोटा सा प्रयास है। इस मौके पर बीएमओ कुआकोंडा डॉ गौतम सहित जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद थे।

Related post

20% ब्लैक पुरुष मतदाताओं का समर्थन : नश्लवाद -श्वेत और अश्वेत पर अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव

20% ब्लैक पुरुष मतदाताओं का समर्थन : नश्लवाद -श्वेत और अश्वेत पर अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव

अटलांटा(रायटर) – डोनाल्ड ट्रंप की अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जीत ने अश्वेत अमेरिकी समुदायों में हलचल…
सूसी विल्स उनके व्हाइट हाउस चीफ ऑफ स्टाफ  : राष्ट्रपति-चुनाव डोनाल्ड ट्रम्प

सूसी विल्स उनके व्हाइट हाउस चीफ ऑफ स्टाफ : राष्ट्रपति-चुनाव डोनाल्ड ट्रम्प

वेस्ट पाम बीच, फ्लोरिडा (रायटर) – राष्ट्रपति-चुनाव डोनाल्ड ट्रम्प ने  घोषणा की कि उनके दो अभियान…
डोनाल्ड ट्रम्प की दोबारा नियुक्ति डालेगी एनर्जी ट्रांज़िशन पर असर

डोनाल्ड ट्रम्प की दोबारा नियुक्ति डालेगी एनर्जी ट्रांज़िशन पर असर

लखनउ (निशांत सक्सेना)—- सप्ताह अमेरिका के राष्ट्रपति पद पर डोनाल्ड जे. ट्रम्प की दोबारा नियुक्ति के…

Leave a Reply