- December 30, 2016
शहीद भगत सिंह पार्क में चला स्वच्छता अभियान- गऊ रक्षक रमेश राठी
झज्जर/बहादुरगढ़ (पत्रकार गौरव शर्मा)——-समाज को आईना दिखाकर बढ़चढ़ कर भाग ले रहे है संगठन सदस्य।
बहादुरगढ़ शहर के शहीद भगत सिंह पार्क में आज शहीद ब्रिगेड के सदस्यों ने शुक्रवार को स्वच्छ अभियान के तहत प्रोग्राम का आयोजन किया गया। अभियान का उद्देश्य पार्क में नए पेड़-पोधे लगाकर पार्क को निर्मल बनाना है। गऊ सेवक समाजसेवी रमेश राठी ने कहा कि आज मनुष्य की सांसो में प्रदूषण नामक जहर घुल रहा है।
प्रदूषण की बढ़ोतरी पर चिंता व्यक्त करते हुए पार्क में शहीद ब्रिगेड सदस्यों ने पेड़-पौधे लगाए। 6 घण्टे तक चले सफाई अभियान की लोगों ने सराहना की। पार्क को निर्मल बनाकर लोगों को जागरूक किया। कार्यक्रम में आए सदस्यों ने पर्यावरण बचाओं पेड़ लगाओं जैसे स्लोगन नारे लगाए।
समाजसेवी संजीव मलिक ने कहा कि पेड़ो की कटाई पर रोक लगनी चाहिए। ‘एक पेड़ एक जिंदगी’ स्लोगन के तहत पर्यावरण बचाने का संदेश दिया। इस अवसर पर प्रदीप जून,संजीव मलिक,राम निवास,सुरेंद्र,विकास आदि मौजूद रहे।