विश्व स्तर पर तुलनात्मक GST –निर्मल अर्थकेयर फाउंडेशन एनजीओ

विश्व स्तर पर तुलनात्मक GST –निर्मल अर्थकेयर फाउंडेशन एनजीओ

ऑस्ट्रेलिया—-10%, बहरीन —-5% ,कनाडा —–15%,चीन —-17%, जापान —-8%
कोरिया—–10%,कुवैत—5%,मलेशिया—-6%,मारिसस—15% ,मेक्सिको—16%
म्यामार—-3%,न्यूजीलैंड—-15%,फिलीपीन्स—12%,राशियांन्(fed)-18%,सिंगापुर— 7%
साउथ अफ्रीका—14%,थाईलैंड—7%,UAE—5%,अमेरिका(usa).7.5%,वियतनाम—-10%
जिम्बाबे—15%,

भारत—- > 18% से 28 %

GST से पैट्रोल को बाहर रखा गया है क्योंकि इस पर पहले से 33% टैक्स ली जा रही है.

पैट्रोल को GST में शामिल कर सरकार अपनी आमदनी को 5 % कम क्यों करे ?

वहीं कांग्रेस सरकार अधिकतम् 18 % टैक्स पर GST ला रही थी जिसका बीजेपी ने विरोध कर 5 साल तक अडंगा डाले रखी ताकि 28% कि लूट कर सके)

एक सिलेंडर की कीमत 680 रुपये, इंडियन आयल से बैंक में वापस जमा – 159 रूपये,
यानी, 680 – 159= 521 रूपये।

** पहले हमें सिलेंडर मिलता था 418 रूपये में, कुल 97 रूपये का नुकसान।**

*** अब पता ये लगाना है की मेरे द्वारा जमा पैसा ही मुझे वापस मिला तो फिर सब्सिडी का पैसा कहाँ गया। ***

ये कौन सा गणित है…? पूरा देश सोच रहा है की उसे सब्सिडी का पैसा मिल रहा है, पर जनाब ये तो हमारा पैसा ही हमें मिल रहा है।

देश में पैट्रोल की कीमत कैसे तय होती है, उसका पूरा प्रोसेस इस प्रकार है :-
कच्चे तेल की वर्तमान कीमत = 50 डॉलर प्रति बैरेल। (1डाल्र्र = 63/-और 1 बेरेल= 159 लीटर )
यानी, 50 डालर = Rs.3150/-)

1 लीटर कच्चा तेल भारत खरीदता है (3150/159) =19.80 रुपयों में।

1 लीटर पेट्रोल बनाने के लिए लगने वाला कच्चा तेल – 0.96 लीटर @19.80/- = 19.00/-
अब कच्चे तेल में से एक लीटर पेट्रोल बनाने की फिक्स्ड कीमत होती है 6 रूपये (ट्रांसपोर्टेशन मिलाकर)।

19.00 रूपये + फिक्स्ड कीमत, 6 रूपये = 25.00 रूपये में एक लिटर पेट्रोल बनता है।
अब उसमे केंद्र सरकार का टेक्स लगता है, 25% यानी 6 रूपये। यानी 25 + 6 = 31 रूपये।
और उपर से फिर राज्य सरकार के टैक्स जैसे VAT, जिसे हम एवरेज 15% गिने तो होते है 5 रूपये यानी कुल मिलाकर होते है 36 रूपये।

और आखिर में पेट्रोल पंप डीलरों को पर लीटर 90 पैसे कमिशन दिया जाता है तो होते है कुल 37 रूपये।

लेकिन हमें 72/- प्रति लीटर में पैट्रोल मिल रहा है।

भारत में एक ही जगह ऐसी है जहाँ खाने की चीजें सबसे सस्ती है। वह है – भारतीय संसद की कैंटिनः-

चाय = 1.00,सुप = 5.50 ,दाल= 1.50 ,खाना =2.00 ,चपाती =1.00,चिकन= 24.50 डोसा = 4.00,बिरयानी=8.00,मच्छी= 13.00.

(नवसंचार फेसबूक से सभार)

Related post

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

गृह मंत्रालय PIB Delhi——–  राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) पर साइबर अपराधियों द्वारा पुलिस अधिकारियों,…
90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

कांग्रेस और भाजपा को छोड़कर अन्य पार्टियों की ओर से कोई बड़ी शिकायत लंबित नहीं है…
अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

वासुदेव डेण्डोर (उदयपुर)———– देश में लोकसभा चुनाव के तीसरे फेज़ के वोटिंग प्रक्रिया भी समाप्त हो…

Leave a Reply