• April 28, 2022

वकील गोवर्धन सिंह को 4 मई तक पुलिस अभिरक्षा में

वकील गोवर्धन सिंह को 4 मई तक पुलिस अभिरक्षा में

जयपुर—- शहर की निचली अदालत ने महिला एसीपी के साथ अभद्रता, राजकार्य में बाधा और एससी,एसटी केस के आरोपी वकील गोवर्धन सिंह को 4 मई तक पुलिस अभिरक्षा में भेज दिया है. पुलिस ने अदालत से आरोपी का दस दिन का रिमांड मांगा था.

10 दिन की मांगी गई थी रिमांड
दरअसल, पुलिस की ओर से आरोपी वकील को अदालत में पेश किया गया. सरकारी वकील मुराद बेग ने अदालत को बताया की आरोपी से विस्तृत पूछताछ करनी है, ऐसे में उसे दस दिन का रिमांड दिया जाए जिसका आरोपी पक्ष की ओर से विरोध किया गया.

4 मई तक पुलिस रिमांड
इस पर अदालत ने आरोपी को 4 मई तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. गौरतलब है कि सदर थाने की तत्कालीन महिला एसीपी ने गोवर्धन सिंह सहित अन्य के खिलाफ 3 अप्रैल 2020 को मामला दर्ज कराया था. इसमें कहा था कि कोविड काल में खासा कोठी पर ड्यूटी के दौरान गोवर्धन सिंह व अन्य लोगों ने महिला पुलिस अफसर को गलत तरीके से देखा और उस पर आपत्तिजनक व अभद्र टिप्पणियां की.

मामले में हाइकोर्ट ने आरोपी की याचिका पर सुनवाई करते हुए पूर्व में आदेश जारी कर उसकी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी थी. वहीं गत 27 अप्रैल को अदालत ने यह रोक हटा दी थी. इसके बाद पुलिस ने गोवर्धन सिंह को हाइकोर्ट परिसर के बाहर से गिरफ्तार किया था.

Related post

अधिकांश भारतीय ग्लोबल वार्मिंग पर चिंतित, करते हैं प्रधानमंत्री मोदी के मिशन लाइफ का समर्थन

अधिकांश भारतीय ग्लोबल वार्मिंग पर चिंतित, करते हैं प्रधानमंत्री मोदी के मिशन लाइफ का समर्थन

लखनऊ (निशांत सक्सेना) ———–  येल प्रोग्राम ऑन क्लाइमेट चेंज कम्युनिकेशन और सीवोटर इंटरनेशनल द्वारा किए गए…
स्वच्छता की ओर बढ़ता गांव

स्वच्छता की ओर बढ़ता गांव

कविता कुमारी  (गया) — करीब 10 वर्ष पूर्व जब केंद्र सरकार ने देश में स्वच्छ भारत अभियान…
कैंसर के बढ़ते खतरे को गंभीरता से लेने की जरूरत है

कैंसर के बढ़ते खतरे को गंभीरता से लेने की जरूरत है

सैयदा तैय्यबा काज़मी (पुंछ, जम्मू)——–  हाल ही में बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री की कैंसर से मौत…

Leave a Reply