• May 5, 2015

रिसर्जेन्ट राजस्थान समिट-15: मुम्बई में मुख्यमंत्री

रिसर्जेन्ट राजस्थान समिट-15: मुम्बई  में  मुख्यमंत्री

जयपुर -मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे दो दिवसीय ”रिसर्जेन्ट राजस्थान इन्वेस्टर समिट-15″ के रोड शो में भाग लेने के लिए सोमवार सांय मुम्बई पंहुची।

जलदाय मंत्री श्रीमती किरण माहेश्वरी, यातायात मंत्री श्री युनुस खान, महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री एवं विधायक श्री राज के. पुरोहित, सिरोही के श्री नारायण पुरोहित, पाली जिला परिषद सदस्य श्री खीमा राम चौधरी, जालोर के जिला परिषद सदस्य श्री मेधराज चौधरी, राजस्थान विकास परिषद के अध्यक्ष श्री राजेन्द्र दाधीच, वरिष्ठ अधिकारियों सहित स्थानीय उद्योगपतियों, प्रवासी राजस्थानी संगठनों के पदाधिकारियों, प्रवासी पत्रकारों सहित भारी संख्या में प्रवासी राजस्थानियों ने विले पारले घरेलू विमान तल पर श्रीमती राजे का भव्य स्वागत किया।

मुख्यमंत्री की मौजूदगी में ही स्थानीय ताज पैलेस होटल में ”रिसर्जेन्ट राजस्थान इन्वेस्टर समिट-15ÓÓ के प्रथम दिवस मंगलवार को आयोजित होने वाले कार्यक्रम के तहत प्रात: 10 से 11 बजे विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधियो के साथ ”निजी इक्विटी मीटÓÓ में परस्पर वैचारिक सत्र का आयोजन होगा। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में राज्य सरकार के प्रतिनिधि मण्डल का उद्योग जगत के लोगों के साथ ”रिसर्जेन्ट राजस्थान परिसंवाद सत्रÓÓ का आयोजन होगा।

इस परिसंवाद में कान्ॅेॅफेडरेशन ऑफ इण्डियन इण्डस्टी्रज (सी.आई.आई.), पश्चिम क्षेत्र के उपाध्यक्ष तथा पिननेकल इण्डस्ट्रीज के अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक श्री सुधीर मेहता, उद्योग विभाग के आयुक्त श्री अभय कुमार कार्यक्रम में प्रस्तुतिकरण देंगे। उत्तर क्षेत्र के अध्यक्ष तथा सोमानी सिरेमिक लि. के सी.एम.डी. श्री श्रीकान्त सोमानी अपने विचार व्यक्त करेंगे।

कार्यक्रम में जे.सी.बी. इण्डिया लि. के प्रबन्ध निदेशक श्री विपिन सौंधी  महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा लि. के निदेशक श्री अरूण नन्दा, एस. वी. पी. ग्लोबल कार्पोरेशन के अध्यक्ष श्री  विनोद पित्ती अपने-अपने उद्यम अनुभव को सांझा करेंगे। इसके बाद दोपहर में ”खुले सत्र” का आयोजन होगा।

इस सत्र में अनेक व्यवसायी, कारोबारी, उद्यमी एवं निवेशक अपनी-अपनी परियोजनाओं, प्रदेश के आधारभूत ढांचा, उपलब्ध संसाधनो, राजकीय सहूलियतो एवं रियायतों के बारे में मंत्रियो, वरिष्ठ अधिकारियो से विस्तार से चर्चा करेंगे।

उल्लेखनीय है कि जयपुर में आगामी 19 एवं 20 नवम्बर को आयोजित होने वाले ”रिसर्जेन्ट राजस्थान पार्टनरशिप समिट-15″ में देश विदेश से उद्यमियों को आमन्त्रित करने क्रम में  मुख्यमंत्री के नेतृत्व ”रिसर्जेन्ट राजस्थान इन्वेस्टर समिट-15″ के तौर पर हो रहे रोड शो की कड़ी में ही मुम्बई में भी दो दिवसीय सम्पर्क कार्यक्रम हो रहा है।

Related post

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

गृह मंत्रालय PIB Delhi——–  राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) पर साइबर अपराधियों द्वारा पुलिस अधिकारियों,…
90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

कांग्रेस और भाजपा को छोड़कर अन्य पार्टियों की ओर से कोई बड़ी शिकायत लंबित नहीं है…
अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

वासुदेव डेण्डोर (उदयपुर)———– देश में लोकसभा चुनाव के तीसरे फेज़ के वोटिंग प्रक्रिया भी समाप्त हो…

Leave a Reply