राष्ट्रीय राजमार्ग 39 में बस-ट्रक भिडंत: 3 मृत, 57 घायल

राष्ट्रीय राजमार्ग 39 में बस-ट्रक भिडंत: 3 मृत, 57 घायल

सीधी, 10 अप्रैल (विजय सिंह) राष्ट्रीय राजमार्ग 39 के सीधी बायपास के टिकरी क्रासिंग में आज सुबह 10.30 बजे हुई बस-ट्रक भिडंन्त में 3 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई व 35 लोग घायल हो गये। सीधी विधायक (1)

नगर निरीक्षक कोतवाली सीधी अनिल उपाध्याय ने बताया कि बकवा से चल कर सीधी शहर आ रही बस नंबर सी.जी.15/पी.ए.-3720 को क्रासिंग में सिगरौली से रीवा जा रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। बस में सवार अनिमेष गुप्ता-21 वर्ष, नीलेश गुप्ता-20, निवासी ग्राम सेंदुरा व श्रीमती प्रेमवती सिंह गोंड़ 35 वर्ष कोचिला की मौके पर ही मौत हो गई तथा 22 महिलायें व 35 पुरुष घायल हो गये। गंभीर रूप से से घायल 6 लोगों को मेडिकल कालेज रीवा के लिये रेफर कर दिया गया है।

घटना की सूचना मिलते ही सीधी विधायक केदार नाथ शुक्ल तत्काल जिला चिकित्सालय पहुंच कर घायलों के सुचरु उपचार की व्यवस्था का जायजा लिया लिया। सीधी विधायक ने तत्काल मुख्य मंत्री से बात कर घटना की जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिवार को 4-4 लाख रुपये की सहायता देने की घोषण की है। रीवा के लिये रेफर किये गये 6 घायलों को विधायक श्री शुक्ल ने अपने पास से 5-5 हजार रुपये कीआर्थिक मदत दी है।

राष्ट्रीय राजमार्ग 39 की यह क्रासिंग दुर्घटना का पर्याय बनती जा रही है। गति अवरोधक न होने की वजह से आये दिन दुर्घटना होती रहती है। दुर्घटना ग्रस्त 35 सीटर बस में क्षमता से अधिक तकरीबन 70 यात्री सवार थे। बस ग्रामीण आदिवासी अंचल बकवा से चल कर सीधी आ रही थी। शहर से 3 कि.मी. पहले ही यह हादसा हो गया। दुर्घटना के बाद बस व ट्रक के चालक फरार हो गये हैं।

Related post

मानवाधिकारों पर लघु फिल्म और पुरस्कृत : राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग

मानवाधिकारों पर लघु फिल्म और पुरस्कृत : राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग

पीआईबी दिल्ली : राष्ट्रीय  मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी), ने 2024 में मानवाधिकारों पर लघु फिल्मों के लिए…
आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों  :भारतीय मीडिया को हतोत्साह करने वाली सरकार

आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों :भारतीय मीडिया को हतोत्साह करने वाली सरकार

जनता के हाथ में हथकड़ी लगा तो आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों ?…
भारतीय उच्च शिक्षा नियामक प्राधिकरण –  विश्वविद्यालयों का मूल्यांकन और मान्यता  – गड़बड़

भारतीय उच्च शिक्षा नियामक प्राधिकरण – विश्वविद्यालयों का मूल्यांकन और मान्यता – गड़बड़

अभिनव मेहरोत्रा ​​और अमित उपाध्याय—(कश्मीर टाइम्स )————दो भारतीय उच्च शिक्षा नियामक प्राधिकरण – एक जो शिक्षण,…

Leave a Reply