राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग 12 से 19 जुलाई प्रदेश का दौरा

राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग  12 से 19 जुलाई  प्रदेश का दौरा

शिमला –   अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अल्प संख्यक मामले विभाग के एक प्रवक्ता ने कहा कि राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग का एक दल आयोगाध्यक्ष न्यायमूर्ति श्री वी. ईश्वरईया के नेतृत्व में 12 से 19 जुलाई, 2015 तक प्रदेश का दौरा करेगा।

आयोग पिछड़ा वर्ग की केन्द्रीय सूची में किसी पिछड़े वर्ग के समावेश अथवा विलोपन के सन्दर्भ में शिकायतें सुनेगा। यह दल इस सूची में किसी वर्ग को पिछड़े वर्ग के तौर पर शामिल करने के आग्रह की भी पड़ताल करेगा।

उन्होंने कहा कि आयोग 13 जुलाई को शिमला के पीटरहाॅफ् में, 15 जुलाई को धर्मशाला के प्रयास भवन में और 17 जुलाई को कुल्लू जिले के मलाणा में जन शिकायतें सुनेगा। आयोग उक्त तीनों स्थानांे पर प्रातः 11 बजे से जन शिकायतों की सुनवाई करेगा।

उन्होंने पिछड़ा वर्ग समुदाय अथवा उप-जातियों के व्यक्तियों, संघों और संगठनों से आयोग के समक्ष निर्धारित कार्यक्रम के अनुरूप वांछित सूचनाओं के साथ उपस्थित होने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि कोई अन्य संगठन, संघ अथवा व्यक्ति भी अपने विचार आयोग के समक्ष रख सकते हैं। प्रवक्ता ने कहा कि आयोग के अन्य सदस्यों में श्री एस.के. खरवेंथन, श्री ए.के. सैनी और डा. शकील-उज़-जमान अंसारी शामिल हैं।

Related post

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

गृह मंत्रालय PIB Delhi——–  राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) पर साइबर अपराधियों द्वारा पुलिस अधिकारियों,…
90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

कांग्रेस और भाजपा को छोड़कर अन्य पार्टियों की ओर से कोई बड़ी शिकायत लंबित नहीं है…
अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

वासुदेव डेण्डोर (उदयपुर)———– देश में लोकसभा चुनाव के तीसरे फेज़ के वोटिंग प्रक्रिया भी समाप्त हो…

Leave a Reply