योजना आयोग के बन्द होने से आर्थिक मदद में कटौती

योजना आयोग के बन्द होने से आर्थिक मदद में कटौती

हिमाचलप्रदेश ———- प्रदेश सरकार के एक प्रवक्ता ने आज यहां कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के समय में योजना आयोग को भंग करने से हिमाचल प्रदेश को आर्थिक रूप से भारी नुकसान सहना पड़ा है। हिमाचल प्रदेश को योजना आयोग से जो धन राशि पूर्व में प्राप्त होती थी, उससे अब प्रदेश वंचित है।

उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश को वर्ष 2015-16 के बाद सामान्य केन्द्रीय सहायता, विशेष केन्द्रीय सहायता और विशेष योजना सहायता के रूप में प्राप्त होने वाली धन राशि के बन्द होने से सालाना 3,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हो रहा है।

योजना आयोग के बन्द होने के कारण प्रदेश के वित्त पोषण का एक महत्वपूर्ण स्त्रोत पूरी तरह से समाप्त हो चुका है और प्रदेश को गत दो वर्षों में इससे लगभग 6,500 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।

प्रवक्ता ने कहा कि केन्द्रीय प्रायोजित योजनाओं पिछड़ा क्षेत्र अनुदान कोष, राष्ट्रीय ई-शासन के बन्द होने तथा त्वरित सिंचाई लाभ कार्यक्रम व बाढ़ प्रबन्धन कार्यक्रम के तहत बेहद कम आबंटन होने से हिमाचल प्रदेश को हजारों करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ रहा है, जिसका असर जिला ऊना, कांगड़ा, मण्डी व हमीरपुर जिलों में कार्यान्वित की जा रही योजनाओं पर मुख्य रूप से हुआ है।

चम्बा और सिरमौर जिलों में भी पिछड़ा क्षेत्र अनुदान कोष योजना के समाप्त होने से इन जिलों को खासा नुकसान उठाना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा राज्य को केन्द्रीय करों के हस्तांतरण में कमी के परिणामस्वरूप पिछले दो वर्षों में 1500 करोड़ रुपये की हानि हुई है।

उन्होंने कहा कि केन्द्रीय वित्त पोषण में कमी के कारण वर्ष 2015 से 2020 की 5 वर्ष की अवधि के दौरान प्रदेश को 20 हजार करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान अनुमानित है। उन्होंने कहा कि यह आंकड़े स्पष्ट संकेत देते हैं कि हिमाचल प्रदेश को केन्द्र सरकार के दावों के विपरित वर्तमान में कम धन राशि प्राप्त हो रही है।

Related post

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

गृह मंत्रालय PIB Delhi——–  राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) पर साइबर अपराधियों द्वारा पुलिस अधिकारियों,…
90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

कांग्रेस और भाजपा को छोड़कर अन्य पार्टियों की ओर से कोई बड़ी शिकायत लंबित नहीं है…
अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

वासुदेव डेण्डोर (उदयपुर)———– देश में लोकसभा चुनाव के तीसरे फेज़ के वोटिंग प्रक्रिया भी समाप्त हो…

Leave a Reply