पेयजल और सीवेज का कार्य म.प्र.शहरी विकास कंपनी द्वारा करवाये जायेंगे

पेयजल और सीवेज का कार्य म.प्र.शहरी विकास कंपनी द्वारा करवाये जायेंगे

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आज मध्यप्रदेश अर्बन डेव्हलपमेंट कंपनी लिमिटेड के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक हुई। मुख्यमंत्री ने कहा कि कंपनी द्वारा करवाये जाने वाले कार्यों में स्थानीय जन-प्रतिनिधियों की भी भूमिका सुनिश्चित की जाये। CM-Urban

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कंपनी द्वारा करवाये जाने वाले प्रस्तावित कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि कंपनी की विभिन्न परियोजनाओं के कार्यों में चुने हुए स्थानीय जन-प्रतिनिधियों की भूमिका भी तय की जाये।

बैठक में बताया गया कि कंपनी द्वारा प्रदेश की सभी नगर पालिकाओं के पेयजल और सीवेज के कार्य करवाये जायेंगे। प्रदेश के 128 नगर की पेयजल परियोजना के कार्य लिये जा चुके हैं। इनमें से 32 के कार्य शुरू हो गये हैं। शेष के कार्य दिसम्बर माह तक शुरू हो जायेंगे। इन कार्यों में ज्यादातर वर्ष 2018 तक पूर्ण हो जायेंगे। इसी तरह नर्मदा नदी के किनारे बसे सभी नगरों के सीवेज का कार्य विश्व बैंक के सहयोग से लिया गया है।

मध्यप्रदेश अर्बन डवलपमेंट कंपनी के अध्यक्ष मुख्यमंत्री है। उपाध्यक्ष नगरीय विकास मंत्री एवं मुख्य सचिव हैं। नगरीय विकास विभाग के आयुक्त कंपनी के पदेन प्रबंध संचालक होंगे। बैठक में कार्यों एवं पदाधिकारियों के कर्त्तव्यों आदि की जानकारी दी गई।

बैठक में मुख्य सचिव श्री अन्टोनी डिसा, अपर मुख्य सचिव जल संसाधन श्री आर.एस. जुलानिया, प्रमुख सचिव राजस्व श्री के.के. सिंह, प्रमुख सचिव पीएचई श्री पंकज अग्रवाल, आयुक्त नगरीय विकास एवं सचिव मुख्यमंत्री श्री विवेक अग्रवाल आदि संचालक एवं अधिकारी उपस्थित थे।

Related post

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

गृह मंत्रालय PIB Delhi——–  राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) पर साइबर अपराधियों द्वारा पुलिस अधिकारियों,…
90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

कांग्रेस और भाजपा को छोड़कर अन्य पार्टियों की ओर से कोई बड़ी शिकायत लंबित नहीं है…
अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

वासुदेव डेण्डोर (उदयपुर)———– देश में लोकसभा चुनाव के तीसरे फेज़ के वोटिंग प्रक्रिया भी समाप्त हो…

Leave a Reply