माओवादियों का आत्मसमर्पण : दस-दस हजार रूपये प्रोत्साहन राशि

माओवादियों  का आत्मसमर्पण : दस-दस हजार रूपये प्रोत्साहन राशि

जगदलपुर –(छ०गढ)———— – पुलिस द्वारा निरंतर चलाए जा रहे अभियान तथा शासन की पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर शनिवार 6 फरवरी को 10 माओवादियों  ने आत्मसमर्पण कर दिया।

बस्तर आई.जी. श्री एस.आर.पी कल्लूरी, कलेक्टर श्री अमित कटारिया, पुलिस अधीक्षक श्री राजेन्द्र नारायण दाश के समक्ष समाज की मुख्य धारा में लौटने वाले इन माओवादियों ने नक्सलियों की खोखली विचारधारा को अपने समर्पण का कारण बताया। आत्मसमर्पण करने वाले इन माओवादियों में बेंगपाल की निवासी तथा कटेकल्याण एलोएस की हार्डकोर सदस्य पदमनी, चेराकुर निवासी एवं गोलावंड दलम का सूचना संकलन प्रभारी हार्डकोर ठीलूराम बघेल, पुसपाल का जनमिलिशिया सदस्य नरसु नेताम, जलंधर, रूपचंद मंडावी, देवी सिंह, सुमन कश्यप विष्णु सोनी, ग्राम कोरली जनमिलिशिया सदस्य बुधरू मौर्य और मर्दापाल का जनमिलिशिया का सदस्य सुकरू मंडावी शामिल हैं।

बस्तर आईजी श्री कल्लूरी ने बताया कि आज आत्मसमर्पण करने वाले सभी माओवादी खाद्य सामग्री इकठ्ठा करने, ग्रामवासियों को बैठक में शामिल करने, क्षेत्र के भ्रमण के दौरान रास्ता दिखाने और पुलिस से संबंधित सूचना पहुंचाने का कार्य करते थे। इसके अलावा भी ये गंभीर अपराधों में शामिल रहें हैं। इन नक्सली संगठन के सदस्यों द्वारा स्वयं पुलिस से संपर्क कर आत्मसमर्पण किया गया है, जिससे छत्तीसगढ़ सरकार की पुनर्वास नीति तथा पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियानों की सफलता दिखाई दे रही है।

इस अवसर पर कलेक्टर श्री अमित कटारिया ने कहा कि समाज के विकास के लिए मुख्य धारा में लौटने वाले सभी का स्वागत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा आदिवासी विकास विभाग के माध्यम से प्रदाय की जाने वाली प्रोत्साहन राशि के तौर पर 10 हजार रूपये तत्काल दिए जा रहे हैं। इसके साथ ही इन्हें रचनात्मक कार्यों की ओर प्रेरित करने के लिए इनके कौशल विकास का प्रबंध किया जाएगा और इन्हें प्रशिक्षित किया जाएगा ताकि ये रोजगार के काबिल बन सकंे।

Related post

राहुल गांधी : अमेठी, वायनाड, अब रायबरेली  या  विरासत के सहारे जीत की तलाश

राहुल गांधी : अमेठी, वायनाड, अब रायबरेली या विरासत के सहारे जीत की तलाश

राजनीति में कब क्या हो जाए, कुछ भी नहीं कहा जा सकता। कांग्रेस की स्थिति कमोवेश…
सेबी से तिमाही आधार पर परिपत्र जारी करने का भी आह्वान  : श्री पी के रुस्तगी, अध्यक्ष, कॉर्पोरेट मामलों की समिति

सेबी से तिमाही आधार पर परिपत्र जारी करने का भी आह्वान : श्री पी के रुस्तगी,…

नई दिल्ली——अच्छी तरह से विनियमित पूंजी बाजार सकारात्मक आर्थिक गतिविधियों के लिए एक अच्छा चक्र बनाने…
अमित गुप्ता बनाम भारतीय दिवाला और दिवालियापन बोर्ड : पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री

अमित गुप्ता बनाम भारतीय दिवाला और दिवालियापन बोर्ड : पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री

नई दिल्ली    —एनसीएलटी  और पीएचडीसीसीआई की आईबीसी समिति ने माननीय बॉम्बे उच्च न्यायालय के फैसले पर…

Leave a Reply