कंबल की मांग

कंबल की मांग

राजनांद गांव (छ०गढ)——-चंद्रेश ठाकुर ————जिले के बुनकरों द्वारा निर्मित कंबल की मांग पूरे  छत्तीसगढ़ में है। प्रदेश के सभी आश्रम-छात्रावासों, शासकीय चिकित्सालयों, पुलिस एवं होमगार्ड प्रशिक्षण संस्थाओं के अलावा आवासीय सभी शासकीय संस्थाओं में आपूर्ति की जा रही है। जिले में संचालित बुनकर सहकारी समितियों से जुड़कर कंबल निर्माण कार्य में सैकड़ों बुनकरों को रोजगार मिल रहा है। राजनांदगांव जिले में वर्तमान में 11 बुनकर सहकारी समितियों के माध्यम से कंबल उत्पादन का कार्य किया जा रहा है। जिले में हर माह 25 हजार कंबल का निर्माण किया जा रहा है।

जिले के आदिशक्ति बुनकर सहकारी समिति कन्हारपुरी, योति आदिवासी बुनकर सहकारी समिति कुमर्दा, जय मां दुर्गा बुनकर सहकारी समिति ढाढूटोला, शक्ति आदिवासी बुनकर सहकारी समिति खुर्सीटिकुल, मां दुर्गा बुनकर सहकारी समिति बघेराभांठा, आदिशक्ति बुनकर सहकारी समिति बूचाटोला, आदर्श बुनकर समिति सोमाझिटिया, बम्लेश्वरी बुनकर सहकारी समिति रामाटोला, लक्ष्मी बुनकर सहकारी समिति मेढ़ा, मां सपूरा बुनकर सहकारी समिति पेण्ड्री, आशा बुनकर सहकारी समिति आशा नगर में कंबल निर्माण का कार्य चल रहा है।

बुनकर सहकारी संस्थाओं के माध्यम से कंबल बुनाई से जुड़े लोगों को अपने गांव एवं घर के आस-पास स्वरोजगार उपलब्ध हो रहा है। बुनकर सहकारी समितियों में कार्य करने वाले लोगों अपने घरेलू कार्यों को पूरा करने के बाद कंबल बुनाई के कार्य में लग जाते है। बुनकर सहकारी संस्थाओं में काम की अवधि मजदूरों के सुविधा के अनुसार निर्धारित की गई है। काम करने वाले लोग घर के कामकाज निपटा कर सुबह, दोपहर, शाम को किसी भी समय सहकारी समितियों में कंबल बुनाई के काम में लग सकते है।

कंबल बुनाई से जुड़े श्रमिक माह में 4 से 6 हजार रूपए तक पारिश्रमिक अर्जित कर रहे है। जिले के बुनकर समितियों में श्रमिक प्रतिदिन 150 से 200 रूपए तक आसानी से मजदूरी कर रहे है। कंबल बुनाई हेतु मजदूरों को प्रति कंबल 49.50 पैसा पारिश्रमिक प्रदान किया जाता है। कंबल का मूल्य 441 रूपए निर्धारित किया गया है। बुनकर सहकारी समितियों में प्रत्येक मजदूरों के द्वारा औसतन 7 से 10 कंबलों की बुनाई की जाती है।

छत्तीसगढ़ राज्य हाथकरघा विकास एवं विपणन संघ सहकारी समिति रायपुर द्वारा सहकारी समितियों को धागा एवं अन्य कच्चा काला माल प्रदान किया जाता है। छŸाीसगढ़ राज्य हाथकरघा विकास एवं विपणन सहाकारी संघ रायपुर द्वारा मजदूरी भुगतान प्रति नग कंबल की दर से 49.50 रूपए मजूरी  बुनाई की राशि सीधे बुनकर सहकारी समिति के खाते में प्रदान किया जाता है।

Related post

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

गृह मंत्रालय PIB Delhi——–  राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) पर साइबर अपराधियों द्वारा पुलिस अधिकारियों,…
90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

कांग्रेस और भाजपा को छोड़कर अन्य पार्टियों की ओर से कोई बड़ी शिकायत लंबित नहीं है…
अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

वासुदेव डेण्डोर (उदयपुर)———– देश में लोकसभा चुनाव के तीसरे फेज़ के वोटिंग प्रक्रिया भी समाप्त हो…

Leave a Reply