माओवादियों का आत्मसमर्पण : दस-दस हजार रूपये प्रोत्साहन राशि

माओवादियों  का आत्मसमर्पण : दस-दस हजार रूपये प्रोत्साहन राशि

जगदलपुर –(छ०गढ)———— – पुलिस द्वारा निरंतर चलाए जा रहे अभियान तथा शासन की पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर शनिवार 6 फरवरी को 10 माओवादियों  ने आत्मसमर्पण कर दिया।

बस्तर आई.जी. श्री एस.आर.पी कल्लूरी, कलेक्टर श्री अमित कटारिया, पुलिस अधीक्षक श्री राजेन्द्र नारायण दाश के समक्ष समाज की मुख्य धारा में लौटने वाले इन माओवादियों ने नक्सलियों की खोखली विचारधारा को अपने समर्पण का कारण बताया। आत्मसमर्पण करने वाले इन माओवादियों में बेंगपाल की निवासी तथा कटेकल्याण एलोएस की हार्डकोर सदस्य पदमनी, चेराकुर निवासी एवं गोलावंड दलम का सूचना संकलन प्रभारी हार्डकोर ठीलूराम बघेल, पुसपाल का जनमिलिशिया सदस्य नरसु नेताम, जलंधर, रूपचंद मंडावी, देवी सिंह, सुमन कश्यप विष्णु सोनी, ग्राम कोरली जनमिलिशिया सदस्य बुधरू मौर्य और मर्दापाल का जनमिलिशिया का सदस्य सुकरू मंडावी शामिल हैं।

बस्तर आईजी श्री कल्लूरी ने बताया कि आज आत्मसमर्पण करने वाले सभी माओवादी खाद्य सामग्री इकठ्ठा करने, ग्रामवासियों को बैठक में शामिल करने, क्षेत्र के भ्रमण के दौरान रास्ता दिखाने और पुलिस से संबंधित सूचना पहुंचाने का कार्य करते थे। इसके अलावा भी ये गंभीर अपराधों में शामिल रहें हैं। इन नक्सली संगठन के सदस्यों द्वारा स्वयं पुलिस से संपर्क कर आत्मसमर्पण किया गया है, जिससे छत्तीसगढ़ सरकार की पुनर्वास नीति तथा पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियानों की सफलता दिखाई दे रही है।

इस अवसर पर कलेक्टर श्री अमित कटारिया ने कहा कि समाज के विकास के लिए मुख्य धारा में लौटने वाले सभी का स्वागत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा आदिवासी विकास विभाग के माध्यम से प्रदाय की जाने वाली प्रोत्साहन राशि के तौर पर 10 हजार रूपये तत्काल दिए जा रहे हैं। इसके साथ ही इन्हें रचनात्मक कार्यों की ओर प्रेरित करने के लिए इनके कौशल विकास का प्रबंध किया जाएगा और इन्हें प्रशिक्षित किया जाएगा ताकि ये रोजगार के काबिल बन सकंे।

Related post

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

गृह मंत्रालय PIB Delhi——–  राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) पर साइबर अपराधियों द्वारा पुलिस अधिकारियों,…
90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

कांग्रेस और भाजपा को छोड़कर अन्य पार्टियों की ओर से कोई बड़ी शिकायत लंबित नहीं है…
अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

वासुदेव डेण्डोर (उदयपुर)———– देश में लोकसभा चुनाव के तीसरे फेज़ के वोटिंग प्रक्रिया भी समाप्त हो…

Leave a Reply