• September 13, 2018

बेटी पंचायत से ‘‘बेटी है अनमोल‘‘ का संदेश

बेटी पंचायत से  ‘‘बेटी है अनमोल‘‘ का संदेश

अजमेर—- जिले में ‘‘बेटी बचाओं‘‘ के प्रति जन जागरूकता की एक ओैर नई पहल करते हुए ‘‘ डॉटर्स आर प्रीशियस‘‘ अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसके अन्तर्गत बेटी पंचायत का आयोजन किया जा रहा है ,इसके तहत ग्राम पंचायतों में ‘‘बेटी पंचायत‘‘ कार्यक्रम होगे।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के.के. सोनी ने बताया कि आमजन को ‘‘बेटिया अनमोल‘‘ है, का संदेश दिया जायेगा, यह कार्यक्रम ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर आयोजित किये जायेगे ।

जिले मे 07 सिंतम्बर को प्रथम चरण मे 08 उपखण्डो की 46 ग्राम पंचायत मे क्रार्यकम आयोजित किये गये थे । अगले चरण मे 14 ,25 व 28 सिंतम्बर को द्वितिय ,तृतीय व चतुर्थ चरण के कार्यक्रम आयोजित होगे। विभाग की ओर से जिले की माह सिंतम्बर 2018 मे 160 से अधिक ग्राम पंचायतों में डॉटर्स आर प्री6िायस के तहत बेटी पंचायत कार्यक्रम आयोजित किया जायेगें।

यह हैं, डॉटर्स आर प्रीशियस अभियान ः-

23 सितम्बर 2016 को प्रारम्भ हुआ डोटर्स आर प्रीशियस पीसीपीएनडीटी एक्ट की पालना के बाद विभाग ने माना कि कानून की पालना करने से हम बहुत सीमित रूप से ही भ्रूण लिंग जॉच तथा कन्या भ्रूण हत्या पर रोक लगा सकते है।

परन्तु समाज में जाग्रती अभियान आयोजित करने से आमजन की मानसिकता को बदलने से आशा अनुरूप सफलता मिल सकती है। इस कार्यक्रम के तहत विश्वविद्यालयों , महाविद्यालयों, उच्च माध्यमिक विद्यालयों के साथ मेडिकल, नर्सिग, तकनीकी, प्रबंधकीय संस्थानों में भी युवाओं के साथ संवाद आयोजित किया जाता हैं। इसमें पावर प्वाइंट प्रस्तुतिकरण तथा कुछ वीडियों क्लिप्स के माध्यम से इस बुराई के विरूद्ध संदेश दिया जाता है।

डेप प्रथम 17 नवम्बर 2017 व डेप द्वितीय 24 जनवरी 2018 को आयोजित किया गया था। अब यह डेप तृतीय 7 सितम्बर 2018 से शुरू होने के बाद राजस्थान में कन्या जन्म के प्रति सकारात्मक वातावरण तैयार होगा तथा लिंग भ्रूण जॉच मे लिप्त समाजकंटको नियंत्रण करने में मदद मिलेगी।

ऎसे दिया जायेगा बेटी बचाओं का संदेश –

जिले की ग्राम पंचायतों पर स्थित अटल सेवा केन्द्रो पर डेप-3 आयोजित कर ग्राम वासियों को प्रजेंटेशन, इमोशनल एनिमेशन फिल्म आदि के जरिए एवं बेटीयो के अन्य मुद्दों पर चर्चा करते हुए बेटी बचाओ का संदेश दिया जाएगा।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के इस अभियान महिला एवं बाल विकास विभाग, पंचायती राज के साथ शिक्षा विभाग एवं बेटी बचाओं क्षेतर्् मे सक्रिय स्वंयंसेवी संस्थाओं का भी सहयोग लिया जा रहा है ।

शुक्रवार को उपखण्डाें की 43 पंचायत मे लगेगी ‘‘ बेटी पंचायत ‘‘ –

शुक्रवार को जिले के 08 उपखण्डो की 43 ग्राम पंचायतो मे अटल सेवा केन्द्र मे बेटी पंचायत का आयोजन किया जायेगा। जिसके लिये विभाग की और से डेप 43 रक्षक की टीम तैयार है जो ग्राम पंचायत पर जाकर आमजन से संवाद करेगें ।

Related post

सीरिया: दुनिया को विद्रोहियों को शब्दों से नहीं, बल्कि कर्मों से आंकना चाहिए : शैलश कुमार

सीरिया: दुनिया को विद्रोहियों को शब्दों से नहीं, बल्कि कर्मों से आंकना चाहिए : शैलश कुमार

सीरिया में असद शासन के पतन ने इस संकटग्रस्त देश के लिए एक नया अध्याय खोल…
गठबंधन में अलग थलग होती कांग्रेस

गठबंधन में अलग थलग होती कांग्रेस

सुरेश हिंदुस्तानी—-वर्तमान समेत में भारत की राजनीति निश्चित ही अनिश्चितता का एक ऐसा खेल है, जिसका…
गांवों तक आधारभूत संरचनाओं को मज़बूत करने की जरूरत

गांवों तक आधारभूत संरचनाओं को मज़बूत करने की जरूरत

कमलेश–(अजमेर)—दिसंबर के पहले सप्ताह में राजस्थान में आयोजित हुए तीन दिवसीय ‘राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इंवेस्टमेंट समिट…

Leave a Reply