• September 13, 2016

बाबा रामदेव जी के समाधी के दर्शनार्थ श्रृद्धालुओं का सैलाब

बाबा रामदेव जी के समाधी के दर्शनार्थ श्रृद्धालुओं का सैलाब

जयपुर——–रामदेवरा भादवा शुक्ल दशमी को बाबा रामदेव जी के समाधी के दर्शनार्थ श्रृद्धालुओं का सैलाब उमड़ा। 632 वें भादवा मेले में सोमवार को सायं तक लगभग 3 लाख लोगों ने बाबा की समाधी के दर्शन किये। dsc07833

बाबा की समाधी के दर्शन कर दर्शनार्थियों ने डालीबाई की समाधी स्थल के भी दर्शन किए। डालीबाई के मंदिर में भक्तजनों की लम्बी कतारे लगी रही। श्रृद्धालु डालीबाई के कंगन में से दण्डवत करते हुए निकले। जातरुओं ने बताया कि कंगन के अंदर से निकलने के पीछे आस्था हैं कि वे पूरे वर्ष स्वस्थ रहते है।

बाबा की अनन्य भक्त डालीबाई मान्यता के अनुसार बाबा रामदेव जी की अनन्य भक्त डालीबाई जंगल में एक डाल में मिली थी।,बाबा ने उनको अपने घर लाकर पाला’- पोसा था। इस प्रकार जब बाबा रामदेव जी के समाधी लेने की तैयारी हो रही थी तो डालीबाई को एक पथिक से जंगल में बछड़े चराते हुए यह जानकारी मिली , बछड़ों को रामदेव जी सौंगध दिला कर डालीबाई दोड़ते-भागते रामदेवरा पहुंची।

डालीबाई ने बाबा रामदेव जी से कहा कि यहां तो मैं समाधी लूंगी, एकत्रित जन समूह के कुतूहल से रामदेव जी के पूछे जाने पर डालीबाई ने बताया कि समाधी स्थल खोदने पर उसमें आटी , डोरा व कांगसी मिले तो वह समाधी मेरी होगी। वस्तुतः डालीबाई ने जो बताया वह सत्य हुआ। बाबा, डालीबाई की इस चमत्कारिता से अत्यंत प्रसन्न हुए और उन्हें समाधी लेने की आज्ञा प्रदान की। डालीबाई ने भादवासुदी दशमी संवत् 1442 को समाधी ले ली।

आज लोगों की ऎसी मान्यता है कि बाबा की समाधी के दर्शन के साथ डालीबाई के दर्शन करना भी जरुरी है। अन्यथा यात्रा अधूरी मानी जाएगी। डालीबाई समाधी के स्थान पर एक मंदिर बना हुआ है रामदेवरा – दशमी को बाबा के भक्तों में अति उत्साह रामदेवरा में आज कई पैदलयात्री संधों की विशाल ध्वजाए ,बाबा के प्रतीक घोड़ा अन्य यात्रियों ने बाबा रामसापीर के दर्शन करने से पूर्व उत्सव सा महोल बनाया।

नोखा से ’’ बाबो सा रा लाडला ’’ 1100 श्रृद्धालुओं का एक पैदलयात्री संघ आया। एक ही गुलाबी वेशभूषा में नाचते-गाते झूमते बाबा के जयकारे लगाते मुख्य प्रवेश द्वार से प्रवेश करते ही एक उत्सव सा महोल बनाया। उल्लेखनीय है कि विभिन्न स्थानों में बाबा के मंदिर आने वाले संघ जातरुओं में यह सबसे बड़ा संघ है।

इसी प्रकार आज बाबा रामदेव समिति नोखा के 600 पैदलयात्री संघ, बाबा रामसपीर सेवा समिति पाल रोड़ जोधपुर से 3000 पैदलयात्री संघ बाबा रामदेव के मंदिर में पहुंच कर ध्वजा चढ़ाई व समाधी के बड़े ही आस्था से दर्शन किए। नेत्रहीन छात्रों ने भी किए बाबा के दर्शन जोधपुर के कमला नेहरु नगर नेत्रहीन संस्थान के 15 नेत्रहीन छात्रों का एक दल भी बाबा के मंदिर में पहुंच बड़े ही मनोभाव के साथ दर्शन किये। इसी प्रकार कांकड़ा बीकानेर से एक पोत्र 55 वर्षीय हरिराम ने परिवार सहित अपनी विकलांग दादी को सहारा देकर बाबा के दरबार दर्शन करने लाया।

Related post

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…
यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

नई दिल्ली: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, लोकप्रिय यूनिफाइड पेमेंट्स…

Leave a Reply