- June 7, 2016
बाबा बंदा बहादुर शोभा यात्रा का भव्य स्वागत – विधायक नरेश कौशिक
बहादुरगढ़, 7 जून अमर शहीद बाबा बंदा सिंह बहादुर की त्रिशताब्दी के उपलक्ष्य में प्रदेश भर में निकल रही शोभा यात्रा आज बुधवार, 8 जून को बहादुरगढ़ की सीमा में प्रवेश करेगी। शहर में पहुंचने पर स्थानीय विधायक नरेश कौशिक सहित शहर के विभिन्न गुरूद्वारों के प्रतिनिधि व बाबा बंदा सिंह बहादुर के अनुयायी इस शोभा यात्रा का भव्य ढंग से स्वागत करेंगे।
प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि बाबा बंदा सिंह बहादुर की यह शोभा यात्रा रोहतक से सांपला राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर 10 से होते हुए बुधवार, 8 जून की दोपहर 12 बजे बहादुरगढ़ की सीमा में प्रवेश करेगी। उसके उपरांत यात्रा का स्वागत बहादुरगढ़ सैक्टर 17 से शुरू होगा और सांखौल, सैक्टर 6 मोड, गुरूनानक कालोनी, झज्जर रोड, गुरूद्वारा सचखंड, मेन बाजार से होते हुए नजफगढ़ के लिए रवाना होगी।
उल्लेखनीय है कि 31 मई को जम्मू रियासी (कश्मीर) से यह यात्रा शुरू हुई थी और हरियाणा प्रदेश में 2 जून को पंचकूला से होते हुए हरियाणा प्रदेश के विभिन्न जिलों से होते हुए 9 जून को महरौली (नई दिल्ली) पहुंचेगी। यात्रा के आगमन को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।