रावमापा संजौली तथा लक्कड़ बाजार की आधारशिला

रावमापा संजौली तथा लक्कड़ बाजार की आधारशिला
हिमाचलप्रदेश ——————– मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह ने आज यहां कहा कि सरकार ने कोल बांध से शिमला शहर के लिए 250 करोड़ रुपये की नई उठाऊ पेयजल योजना को स्वीकृति प्रदान की है। उन्होंने कहा कि राज्य इस महत्वकांक्षी योजना का निर्माण पूरा करने के लिए भारत सरकार के माध्यम से एशियन विकास बैंक अथवा विश्व बैंक से ऋण लेगा। यह योजना शिमला शहर तथा इसके आस-पास के क्षेत्रों में पेयजल की समस्या का समाधान करेगी तथा अगले 100 वर्षों के लिए नियमित जलापूर्ति सुनिश्चित करेगी।
मुख्यमंत्री शिमला के गंज बाजार में 1.5 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित स्नातक धर्मशाला एवं बहुद्देशीय हॉल की आधारशिला रखने के उपरांत एक जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे।
श्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि समूचे शिमला शहर का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है, और स्थानीय लोगों व पर्यटकों की सुविधा के लिए विभिन्न बुनियादी सुविधाएं विकसित की जा रही हैं। सरकार, एशियन विकास बैंक द्वारा वित्तीय सहायता से शहर के सौंदर्यीकरण पर 150 करोड़ रुपये खर्च कर रही हैं। उन्होंने कहा कि लोअर बाजार का दबाव कम करने के लिए अनाज तथा सब्जी मण्डी को अन्यत्र किसी उपयुक्त स्थान पर स्थानान्तरित किया जाएगा। उन्होंने मानवीय कार्यों के प्रयासों के लिए स्नातन धर्म शिमला की सराहना की।
मुख्यमंत्री ने 10 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला संजौली के नए भवन की आधारशिला रखी। उन्होंने स्कूली बच्चों की सुविधा के लिए संजौली स्थित कार पार्किंग के ऊपर एक खेल मैदान का निर्माण करने तथा इस कार्य को दो शिफ्टों में तय समय सीमा के भीतर पूरा करने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने संजौली क्षेत्र के इंजन घर वार्ड में युवा सेवाएं एवं खेल विभाग द्वारा 1.86 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किए जाने वाले बहुद्देशीय स्टेडियम की आधारशिला रखी। इसके लिए 50 लाख रुपये की राशि पहले ही जारी की जा चुकी हैं उन्होंने संजौली में प्र्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खोलने की घोषणा और इसके निर्माण के लिए उपयुक्त स्थान की तलाश के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। इस भवन में स्टाफ के लिए आवासीय सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने संजौली क्षेत्र में सड़कों को चौड़ा करने तथा नई सड़कों का निर्माण व नागरिक सुविधाएं विकसित करने के लिए एक वृहद योजना तैयार करने के भी निर्देश दिए।
उन्होंने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (कन्या) लक्कड़ बाजार के भवन की आधारशिला भी रखी। इसके निर्माण पर 7.72 करोड़ रुपये खर्च होंगे। उन्होंने स्कूल के प्रवेश द्वार का सुधार करने तथा स्कूल का रास्ता चौड़ा करने के निर्देश दिए। उन्होंने पांच मंजिला स्कूल भवन के निर्माण के लिए पट्टे पर भूमि प्रदान करने के लिए हि.प्र. वक्फ बोर्ड का आभार जताया।
मुख्यमंत्री ने सांस्कृतिक गतिविधियों के प्रोत्साहन के लिए अपनी ऐच्छिक निधि से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लक्कड़ बाजार के बच्चों को 1.5 लाख रुपये तथा स्नातन धर्म राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गंज बाजार के बच्चों को 21000 रुपये की राशि की घोषणा की।
श्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि समाज के सर्वांगीण विकास में शिक्षा के महत्व को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने शिक्षा क्षेत्र के विस्तार को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान की है। सरकार ने दुर्गम एवं ग्रामीण क्षेत्रों में डिग्री कॉलेज खोलने पर बल दिया ताकि युवा उनके घरों के समीप उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकें।

Related post

सेबी से तिमाही आधार पर परिपत्र जारी करने का भी आह्वान  : श्री पी के रुस्तगी, अध्यक्ष, कॉर्पोरेट मामलों की समिति

सेबी से तिमाही आधार पर परिपत्र जारी करने का भी आह्वान : श्री पी के रुस्तगी,…

नई दिल्ली——अच्छी तरह से विनियमित पूंजी बाजार सकारात्मक आर्थिक गतिविधियों के लिए एक अच्छा चक्र बनाने…
अमित गुप्ता बनाम भारतीय दिवाला और दिवालियापन बोर्ड : पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री

अमित गुप्ता बनाम भारतीय दिवाला और दिवालियापन बोर्ड : पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री

नई दिल्ली    —एनसीएलटी  और पीएचडीसीसीआई की आईबीसी समिति ने माननीय बॉम्बे उच्च न्यायालय के फैसले पर…
” येस ! इट मैटर्स ” पुस्तक समीक्षा  :  आदतें ही आदमी का व्यक्तित्व बनाती हैं

” येस ! इट मैटर्स ” पुस्तक समीक्षा : आदतें ही आदमी का व्यक्तित्व बनाती हैं

उमेश कुमार सिंह ————  हर इंसान के जीवन में कुछ अच्छी आदतें होती है और कुछ…

Leave a Reply