• March 24, 2018

बसपा छोड़ भाजपा में शामिल हुये योगेश प्रताप बघेल

बसपा छोड़ भाजपा में शामिल हुये योगेश प्रताप बघेल

फिरोजाबाद(विकासपालिवाल)——— बहुजन समाज पार्टी को राज्यसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा, तो जिले में भी करारा झटका लगा।
1
जिले में भाजपा के नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसद डा. अनिल जैन के आगमन पर सिरसागंज के कठफोरी में हुये स्वागत समारोह कार्यक्रम में बसपा के दिग्गज नेता व पूर्व मंडल कोऑर्डिनेटर योगेश प्रताप सिंह बघेल ने भाजपा का दामन थाम लिया।

बता दें कि योगेश प्रताप सिंह बघेल कई महीनों से पार्टी की रीतियों-नीतियों से नाखुश थे और उन्होंने बसपा के हर एक कार्यक्रम से दूरी बना ली थी, तभी से अटकलें तेज थीं जिन पर अब आज विराम लग गया।

कठफोरी रोड स्थित पार्थ मैरिज होम में बनाये गये मंच पर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद डा. अनिल जैन जैसे ही पहुंचे हजारों की संख्या में उमड़ी भीड़ , जिसमें प्रधान, बीडीसी व युवा कार्यकर्ताओं ने तालियां बजाकर उनका स्वागत किया।

मंच पर दिग्गज नेता योगेश प्रताप सिंह बघेल का माला पहनाकर राज्यसभा सांसद डा. अनिल जैन ने भाजपा में आने पर बधाई दी। वहीं योगेश प्रताप सिंह बघेल ने उन्हें 51 किलो की माला पहनाकर व गदा एवं तलवार भेंटकर जोशीला स्वागत किया।

मंच पर पूर्व मंत्री पुत्र इंजीनियर अतुल प्रताप सिंह, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नानक चंद्र अग्रवाल, जिलाध्यक्ष बीएल वर्मा, महानगर अध्यक्ष कन्हैयालाल गुप्ता, देवेश भारद्वाज, मानवेंद्र प्रताप सिंह, डा. रामकैलाश यादव आदि थे।

कार्यक्रम के दौरान अन्य लोगो में उपाध्यक्ष राजेश चौहान, पुष्पेंद्र पाल सिंह, विष्णु चैहान संग सैकड़ों की तादाद में कार्यकर्ता मौजूद रहे। योगेश प्रताप बघेल संग उनके कई समर्थकों ने भी भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।

शिकोहाबाद में बीजेपी नेता डॉ रामकैलाश यादव ने अपने आवास के निकट डॉ जैन का 51 किलो की माला व पगड़ी एवं चांदी का मुकुट पहना कर भब्य स्वागत किया । स्वागत करने वालो में सुशील यादव,आकास यादव,आर के ठाकुर,अमरपाल सिंह,गोपाल कृष्ण, आशू यादव, दुरबीन सिंह, महीपाल सिकैरा, लाल यादव,बॉबी, लारा यादव, निर्दोष यादव आदि थे ।

राज्यसभा सांसद डॉ अनिल जैन का रसूलुपर थाने पर डीएम एसएसपी ने भी स्वागत किया। घंटाघर से आगे जैन समाज के लोगो ने अजय जैन बजाज के नेतृत्व में जोरदार स्वागत किया।देर सायं तक जगह जगह स्वागत का सिलसिला जारी रहा ।

Related post

मानवाधिकारों पर लघु फिल्म और पुरस्कृत : राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग

मानवाधिकारों पर लघु फिल्म और पुरस्कृत : राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग

पीआईबी दिल्ली : राष्ट्रीय  मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी), ने 2024 में मानवाधिकारों पर लघु फिल्मों के लिए…
आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों  :भारतीय मीडिया को हतोत्साह करने वाली सरकार

आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों :भारतीय मीडिया को हतोत्साह करने वाली सरकार

जनता के हाथ में हथकड़ी लगा तो आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों ?…
भारतीय उच्च शिक्षा नियामक प्राधिकरण –  विश्वविद्यालयों का मूल्यांकन और मान्यता  – गड़बड़

भारतीय उच्च शिक्षा नियामक प्राधिकरण – विश्वविद्यालयों का मूल्यांकन और मान्यता – गड़बड़

अभिनव मेहरोत्रा ​​और अमित उपाध्याय—(कश्मीर टाइम्स )————दो भारतीय उच्च शिक्षा नियामक प्राधिकरण – एक जो शिक्षण,…

Leave a Reply