• January 9, 2023

प्रवासी भारतीय दिवस : आयोजन :: नगरपरिषद चुनाव

प्रवासी भारतीय दिवस :  आयोजन :: नगरपरिषद चुनाव

सिरसा (सतीश बंसल पत्रकार)  ——– राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में  प्रवासी भारतीय दिवस के रूप में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में नरेश कुमार ग्रोवर ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि महात्मा गांधी 9 जनवरी 1915 को भारत दक्षिण अफ्रीका की यात्रा के पश्चात आए थे और उनके आगमन को प्रत्येक वर्ष 9 जनवरी का दिन प्रवासी भारतीय दिवस के रूप में मनाया जाता है कहते हैं गांधीजी दक्षिण अफ्रीका से यात्रा के पश्चात जब भारत में आए तो उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के अपने अनुभवों को भारत में करने का प्रण लिया और अंग्रेजों को भारत से निकालने के लिए भारत को एकजुट करने के लिए और लोगों में देश प्रति कर्तव्य की भावना को बढ़ाने के लिए वह भारत में आए और आते ही उन्होंने भारतीयों को जन जोड़ने के लिए सबसे पहले अपने आप को परिवर्तित किया और उनमें ने साधा वेश धारण किया और उसके साथ.साथ उन्होंने कुछ नियमों का पालन करते हुए लोगों को सत्य अहिंसा त्याग तपस्या की भावना भरने के लिए उन को एकजुट किया तो गांधीजी के इन्हीं प्रयासों से भारत को आजादी मिली तो भारत की आजादी में गांधीजी का अहम योगदान था इसलिए हर वर्ष 9 जनवरी को उनकी भारत आगमन को प्रवासी भारतीय दिवस के रूप में मनाया जाता है इस अवसर पर बच्चों ने गांधीजी के चित्र पर पुष्प अर्पित करके उन्हें याद किया और प्रण किया कि वे गांधीजी के बताए हुए रास्ते पर चलेंगे और आगे बढ़ते रहेंगे

नगरपरिषद चुनावों को लेकर आम आदमी पार्टी ने कसी कमर तैयारियां शुरू
सिरसा  ———–   जिला परिषद सिरसा के चुनावी प्रदर्शन से उत्साहित आम आदमी पार्टी ने नगरपरिषद सिरसा व नगरपालिका कालांवाली में मजबूत प्रदर्शन के लिए चुनावों की तैयारियां शुरू कर दी है। नगरपरिषद सिरसा वा नगरपालिका कालांवाली में प्रत्याशियों के चयन व चुनावी रणनीति और मुद्दों पर चर्चा करने के लिए आम आदमी पार्टी की जिला स्तरिय मीटिंग रविवार को काठमंडी स्थित चिडावा वाली धर्मशाला में सम्पन्न हुई। मीटिंग की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष विरेन्द्र कुमार, जिला संगठन मंत्री हैप्पी रानियां, जिला पार्षद जसदेव सिंह, निक्का पार्षद प्रतिनिधि बलजिन्द्र सिंह बराड़, पार्षद प्रतिनिधि माणक सिंह ने संयुक्त रूप से की।

जिला स्तरिय मीटिंग में पश्चिमी हरियाणा जोन अध्यक्ष लक्ष्य गर्ग विशेष रूप उपस्थित हुए। मीटिंग में नगरपरिषद सिरसा व नगरपालिका कालांवाली के चुनावों में रणनीति बनाने के लिए सभी नेताओं ने अपने.अपने विचार रखे। पश्चिमी हरियाणा जोन अध्यक्ष लक्ष्य गर्ग ने कहा कि जिला परिषद चुनावों में आये परिणामों से प्रदेश नेतृत्व उत्साहित है और प्रदेश नेतृत्व आने वाले नगरपरिषद चुनावों में कोई कमी नहीं छोडऩा चाहता। इसलिए जिला एवं विधानसभा के सभी पदाधिकारी आने वाले चुनावों में एकजुटता के साथ काम करते हुए अपनी.अपनी जिम्मेवारी का पालन करें। जिला अध्यक्ष विरेन्द्र कुमार व जिला संगठन मंत्री हैप्पी रानियां ने कहा कि सिरसा नगरपरिषद भ्रष्टाचार का सबसे बड़ा अड्डा हैए करोड़ों रूपये का विकास केवल कागजों में किया जा रहा है।

भ्रष्टाचार मुक्त सिरसा हमारी मांग नहीं हमारी जिद है के नारे के साथ आम आदमी पार्टी सिरसा की जनता से नगरपरिषद सिरसा को भ्रष्टाचार से मुक्त करने के लिए आम आदमी पार्टी का साथ देने की अपील करेगी। आम आदमी पार्टी ईमानदारए ऊर्जावान युवकों का विकल्प सिरसा की जनता को प्रदान करेगी।

इस अवसर पर प्रदेश महिला विंग सचिव दर्शन कौर कविता नाग,र सरोज मानव ,सुखदीप कौर, शीला रानी, वधवा स्वर्ण कौर, सिरसा विधानसभा अध्यक्ष हंसराज सामा वरिष्ठ नेता श्याम मैहता, पवन कुमार गोयल, कुलदीप सिंह ,भंाभू डा के सी कम्बोज, राज कुमार नागर राजन, हिन्दुस्तानी श्रवण सिंह, सुरजीत सिंह ,बेगू सौवर राठौर, राजेश मलिक, महेश आजाद ,सन्तोख सिंह ,बलकरण सिंह, इकबाल सिंह, चकेरिया कश्मीर, कम्बोज अनिल चन्देल ,औम प्रकाश ,कपड़ेवाला मलकीत सिंह, मनीष अरोड़ा, सुनील कुमार ,हनुमान जांदू, हरबंस लाल, सतीश लाल सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे।
सिरसाए 9 जनवरी। फोटोरू 05

सतीश बंसल पत्रकार
सिरसा हरियाणा
मोबाइल व्हट्सएप्प नंबर 7027101400

Related post

इंदौर में प्रवासी भारतीय दिवस एवं ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट

इंदौर में प्रवासी भारतीय दिवस एवं ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में प्रवासी भारतीय दिवस एवं ग्लोबल…

Leave a Reply