• March 10, 2016

पहल : पानी पर रार – सतलुज यमुना लिंक नहर:सर्वोच्च न्यायालय में सुनवाई आरम्भ :-मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल

पहल : पानी पर रार – सतलुज यमुना लिंक नहर:सर्वोच्च न्यायालय में सुनवाई आरम्भ :-मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल

चंडीगढ़ —– हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि सतलुज यमुना लिंक नहर पर पिछले 10 से 12 वर्षों से लम्बित राष्ट्रपति संदर्भ पर वर्तमान प्रदेश सरकार की पहल पर सर्वोच्च न्यायालय में सुनवाई आरम्भ हुई है तथा उन्हें विश्वास है कि फैसला हरियाणा के हक में आएगा क्योंंकि हरियाणा पहले से अपने निर्धारित हिस्से का पानी ले जाने का पैसेज मांग रहा है न कि पंजाब का पानी। पानी पर रार

मुख्यमंत्री आज गुडग़ांव में सम्पन्न हुए हैपनिंग हरियाणा ग्लोबल इन्वैस्टर्स समिट के बारे जानकारी देने के लिए बुलाए गए एक पत्रकार सम्मेलन को सम्बोधित कर रहे थे। इस अवसर पर वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु भी उपस्थित थे। एक प्रश्र के उत्तर में मुख्यमंत्री ने कहा कि निवेशकों के ऐसे सम्मेलन पहले भी बुलाए जा सकते थें परन्तु पिछली सरकारों की कोई ऐसी सोच नहीं थी और निवेशकों को पीक एण्ड चूज के आधार पर बंद कमरों में बुलाकर बातचीत की जाती रही।

अब हमने खुले मन से बात की है और लोगों ने सरकार की कार्यप्रणाली पर विश्वास जताया है। जाट आरक्षण के मुद्दे पर विपक्षी पार्टियों द्वारा विधानसभा न चलने देने पर लगातार दी जा रही बयानबाजी पर पूछे जाने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह विपक्ष की बौखलाहट दर्शाता है। सरकार ने जांच कमेटी गठित कर दी अगर आवश्यकता पड़ी तो अन्य विकल्प पर भी विचार किया जाएगा। चाहे वे, न्यायिक जांच हो या कोई अन्य।

उन्होंने कहा कि मीडिया द्वारा ही पूर्व मुख्यमंत्री के सलाहाकार का ऑडियो क्लीप वायरल होने की जानकारी मिली थी और उनकी गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की टीमें गठित की जा चुकी है। समिट में हुए समझौतों से जमीनी स्तर पर कितना निवेश आएगा पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हर समझौते के लिए एक-एक सम्पर्क प्रबंधक नियुक्त किया जाएगा और सरकार की ओर से 30 दिन के अन्दर-अन्दर प्रक्रिया सम्पन्न कर ली जाएगी।

उनको आशा है कि 60 प्रतिशत से अधिक समझौते वास्तविकता में निवेश लाएंगे। अब तक राज्यों में निवेशकों के समझौते होते रहे तमिलनाडु ही एक ऐसा राज्य है जहां समझौते के 60 प्रतिशत तक निवेश आया है। किसी राज्य में 10 प्रतिशत समझौते की साकार हुए है।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply