• October 9, 2017

पंचायत स्तर तक मनाया जाएगा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ सप्ताह :- उपायुक्त सोनल गोयल

पंचायत स्तर तक मनाया जाएगा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ सप्ताह :- उपायुक्त सोनल गोयल

झज्जर/बहादुरगढ़ (गौरव शर्मा)—–केंद्र व प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार जिलाभर में 09 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान कार्यक्रम शुरू किया गया है।
1
उपायुक्त सोनल गोयल ने सोमवार को महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर अभियान का शुभारंभ किया। जिला कार्यक्रम अधिकारी सुनैना के नेतृत्व में जागरूकता रैली लघु सचिवालय से शुरू हुई और सिलानी गेट, तीन मूर्ति मंदिर, यादव धर्मशाला व बिकानेर चौक से होते हुए राजकीय कन्या विद्यालय में सम्पन्न हुई।

उपायुक्त श्रीमती गोयल ने जागरूकता रैली को संबोंधित करते हुए कहा कि पिछले तीन वर्षो में जिले के लिंगानुपात में काफी सुधार हुआ है, लेकिन कई गांवों में अभी भी काफी कार्य किया जाना बाकि है। उन्होंने कहा कि जिले के जिन गांवों व शहर के वार्डों में लिंगानुपात की स्थिति ठीक नहीं है उन गांवों व वार्डों में विशेष जागरूकता व निगरानी अभियान चलाने को कहा गया है।

उपायुक्त ने कहा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के तहत 14 अक्टूबर को जिला स्तर पर नेहरू कालेज में मेले का आयोजन किया जाएगा। मेले में बेटी बचाओ -बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम से जुड़े सभी विभागों की सक्रिय भागीदारी होगी। इस मेले में जिलावासियों को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के तहत चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी जाएगी।

इस अवसर पर उप जिला शिक्षा अधिकारी नवीन नारा, सीडीपीओ सुनीता सभरवाल, सुषमा विरमानी, बबीता, वैशाली, जिला बाल संरक्षण अधिकारी लतीका व सहायक सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी सतीश कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।

Related post

VVPAT पर्चियों के 100% सत्यापन की याचिका खारिज  : सुप्रीम कोर्ट

VVPAT पर्चियों के 100% सत्यापन की याचिका खारिज : सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट ने 24 अप्रैल को मतदाता सत्यापन योग्य पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपीएटी) पर्चियों के साथ…
किसानों की जरूरत और पराली संकट का समाधान

किसानों की जरूरत और पराली संकट का समाधान

फूलदेव पटेल–(मुजफ्फरपुर)—-“हम लोग बहुत मजबूर हैं, समयानुसार खेतों की जुताई-बुआई करनी पड़ती है. खेतों में सिंचाई…
लोकसभा निर्वाचन-2024 छह लोकसभा संसदीय क्षेत्रों में मतदान 26 अप्रैल

लोकसभा निर्वाचन-2024 छह लोकसभा संसदीय क्षेत्रों में मतदान 26 अप्रैल

लोकसभा निर्वाचन-2024 के दूसरे चरण में प्रदेश के छह लोकसभा संसदीय क्षेत्रों में शुक्रवार, 26 अप्रैल…

Leave a Reply