- February 27, 2015
पंचायत प्रस्ताव बनाकर भेजें, शराब ठेका बंद करवा देंगे: कलक्टर लाहोटी
प्रतापगढ़, 27 फरवरी। जिला कलक्टर रतन लाहोटी ने कहा कि ग्राम पंचायत प्रस्ताव बनाकर भिजवाएं तो वह शराब ठेके को बंद करवा देंगे। वह गुरूवार को खेरोट ग्राम पंचायत में रात्रि चौपाल में ग्रामीणों की समस्याएं सुनकर समाधान कर रहे थे। चौपाल में ग्रामीणों ने कलक्टर से गांव में अवैध शराब बिकने की शिकायत की। इसी बीच महिलाओं ने पुरूषों के शराब पीने से हो रहे नुकसान व परेशानी का मामला उठाते हुए ठेका बंद कराने की मांग की। जिला कलक्टर ने इसे जायज बताते हुए सरपंच से कहा कि वह पंचायत की बैठक में शराब ठेका बंद करवाने का प्रस्वाव लेकर उन्हें भेजें। वह तुरन्त ठेका बन्द करवा देंगे। कलक्टर ने सदर बाजार में अवैध शराब बिक्री को गंभीरता से लेते हुए पुलिस उपाधीक्षक व थानाधिकारी को छापामार कार्रवाई करने के निर्देश दिए। साथ ही जिला कलक्टर ने ग्रामीणों को नशे से होने वाले नुकसान बताते हुए इससे दूर रहने की सलाह दी।
जिला कलक्टर लाहोटी ने ग्राम पंचायत को नाले की सफाई करवाने व पटवारी को अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ सख्ती बरतते हुए एफआईआर दर्ज करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने आम रास्ते पर बने पुलिया के टूटने की शिकायत पर सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारी को जांच कर मरम्मत करवाने के लिए निर्देशित किया। ग्रामीणों की मांग पर खेरोट से झांसड़ी तक सड़क के डामरीकरण व खेरोट में कुआं खुदवाने का प्रस्ताव भिजवाने को कहा। बिजली विभाग को पाटीदार मोहल्ले में टूटा हुआ बिजली का खंभा ठीक करने के निर्देश दिए।
चौपाल में लोगों ने बीपीएल में शामिल करवाने की मांग उठाई। इस पर कलक्टर ने कहा कि आगामी सर्वे में पात्रा लोगों को निश्चित रूप से शामिल कर लिया जाएगा। पेंशन प्रकरणों की जानकारी लेते हुए लाहोटी ने ग्रामीणों से पेंशन समय पर मिलने और योजना से वंचित पात्रा लोगों के बारे में पूछा। मौके पर ही वृद्ध रामचन्द्र की पेंशन मंजूर करने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने स्कूली बच्चों अजय, कृश, चेतना व उमा से पढ़ाई व मिड डे मील की गुणवत्ता के बारे में पूछताछ की। उन्होंने साक्षरता प्रेरकों से गांव में निरक्षर लोगों की जानकारी लेते हुए उनकी ओर से किए जा रहे प्रयासों को जाना।
रात्रि चौपाल में जिला परिषद के अतिरिक्त सीईओ रामेश्वर मीणा, उपखण्ड अधिकारी दिनेश कुमार मण्डोवरा, विकास अधिकारी दिलीप मेहता, सीएमएचओ डाॅ. ओपी बैरवा, सरपंच देवीलाल मीणा सहित अन्य जनप्रतिनिधि, विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी व ग्रामीण मौजूद थे।