‘न्याय आपके द्वार-2018‘—31 हजार 231 प्रकरणों का निस्तारण

‘न्याय आपके द्वार-2018‘—31 हजार 231 प्रकरणों का निस्तारण

जयपुर——– जयपुर जिले में राजस्व लोक अदालत-न्याय आपके द्वार अभियान के चौथे चरण में गुरूवार तक उपखण्ड अधिकारी, सहायक कलक्टर एवं तहसीलदारों के स्तर पर आयोजित शिविरों में 31 हजार 231 प्रकरणों का निस्तारण किया गया है।

जिला कलक्टर श्री सिद्धार्थ महाजन ने बताया कि उपखण्ड अधिकारियाें एवं सहायक कलक्टर स्तर पर आयोजित शिविरों में 2546 एवं तहसीलदारों के स्तर पर शिविरों में 28 हजार 685 प्रकरणों का निस्तारण हुआ है।

जिला कलक्टर ने बताया कि जयपुर जिले में तहसीलदारों के स्तर पर राजस्व लोक अदालतों में गुरूवार तक आयोजित शिविरों में 28 हजार 685 प्रकरणों का निस्तारण किया गया है।

एल.आर.एक्ट 135 के तहत नामान्तकरण के 5644, खाता दुरूस्ती के 3445, खाता विभाजन के 1267 व सीमाज्ञान के 225, गैर खातेदारी से खातेदारी अधिकार के 11 प्रकरणाें का निस्तारण किया गया।

6130 राजस्व रिकार्ड की नकल प्रदान की गई तथा 11 हजार 538 अन्य प्रकरणों का निस्तारण किया गया। साथ ही सीमाज्ञान के लिए 332 आवेदन भी प्राप्त किये गये। साथ ही नये राजस्व गांवो के लिए दो आवेदन प्राप्त किए गए है।

जिला कलक्टर ने बताया कि जिले मेें उपखण्ड अधिकारियों एवं सहायक कलक्टर के स्तर पर गुरूवार तक आयोजित राजस्व लोक अदालत के शिविरों में 2546 प्रकरणों का निस्तारण किया गया है।

एसडीएम व एसीएम के स्तर पर शिविरों में एक्ट 53 आपसी सहमति से विभाजन के 250 तथा एक्ट 88 में खातेदारी अधिकार के 450 प्रकरण निस्तारित करते हुए लोगों को लाभान्वित किया गया।

एक्ट 136 के तहत इन्द्राज दुरूस्ती के 511, एक्ट 188 में स्थाई निषेधाज्ञा के 164, नामांतरण अपील के 29, इजराय के 68, रास्ते संबंधी 19, गैर खातेदारी से खातेदारी के एक तथा पत्थरगढ़ी के 69 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। इनमें 1942 पुराने व 604 नये प्रकरण शामिल है।

Related post

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…
यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

नई दिल्ली: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, लोकप्रिय यूनिफाइड पेमेंट्स…
पुलिस और अभियोजन पक्ष को फटकार  : “उचित तरीके से दिमाग का इस्तेमाल” नहीं किया-गुजरात उच्च न्यायालय

पुलिस और अभियोजन पक्ष को फटकार : “उचित तरीके से दिमाग का इस्तेमाल” नहीं किया-गुजरात उच्च…

गुजरात उच्च न्यायालय ने छेड़छाड़ के एक मामले में एफआईआर दर्ज होने के आठ साल बाद…

Leave a Reply