- May 19, 2015
”न्याय आपके द्वार” : सवाई माधोपुर में 253 प्रकरणों का निस्तारण
जयपुर- सवाईमाधोपुर जिले में ”राजस्व लोक अदालत-न्याय आपके द्वार” अभियान में 253 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। लोक अदालत से किसानों को बरसों पुराने मुकदमों से राहत मिली है।
जिले में सोमवार को आयोजित शिविरों में ग्राम पंचायत नारायणपुर, बागड़ोली, मीना कोलेता, गोठ बिहारी, गम्भीरा में राजस्व लोक अदालत आयोजित हुई। नारायणपुर में नामान्तकरण के 37, मीना कोलेता में 29, बागड़ोली में 25, गम्भीरा में 25, गोठ बिहारी में 18 प्रकरणों का निस्तारण किया गया।
इसी प्रकार धारा 136 में खाता दुरूस्ती के कुल 20 प्रकरण निस्तारित किए गए। फरद दुरूस्ती के 12, गैर खातेदारी से खातेदारी के 6, धारा 88 के तहत खातेदारी की घोषणा के 5 तथा 45 नकल जारी की गयी। इसी प्रकार इजराय, सीमा ज्ञान आदि के प्रकरणों का निस्तारण किया गया।
खाता दुरूस्ती से मिला रामेश्वर को खातेदारी अधिकार
सवाईमाधोपुर के गम्भीरा निवासी रामेश्वर मीना पुत्र रामनाथ मीना को राजस्व लोक अदालत के दौरान धारा 136 के तहत खाता दुरूस्ती से अपनी भूमिका खातेदारी अधिकार मिला।
इस पर खुशी जाहिर करते हुए रामेश्वर ने राज्य सरकार की राजस्व लोक अदालत अभियान की पहल की सराहना की। उसने बताया कि वर्ष 2013 से खाता दुरूस्ती के लिए वाद दायर कर रखा था। जिस पर आज लोक अदालत ने उसकी अर्जी स्वीकार कर खाते में नाम दर्ज करने का अधिकार दे दिया है।
—–