”न्याय आपके द्वार” : सवाई माधोपुर में 253 प्रकरणों का निस्तारण

”न्याय आपके द्वार” : सवाई माधोपुर में 253 प्रकरणों का निस्तारण

जयपुर- सवाईमाधोपुर जिले में ”राजस्व लोक अदालत-न्याय आपके द्वार” अभियान में 253 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। लोक अदालत से किसानों को बरसों पुराने मुकदमों से राहत मिली है।

जिले में सोमवार को आयोजित शिविरों में ग्राम पंचायत नारायणपुर, बागड़ोली, मीना कोलेता, गोठ बिहारी, गम्भीरा में राजस्व लोक अदालत आयोजित हुई। नारायणपुर में नामान्तकरण के 37, मीना कोलेता में 29, बागड़ोली में 25, गम्भीरा में 25, गोठ बिहारी में 18 प्रकरणों का निस्तारण किया गया।

इसी प्रकार धारा 136 में खाता दुरूस्ती के कुल 20 प्रकरण निस्तारित किए गए। फरद दुरूस्ती के 12, गैर खातेदारी से खातेदारी के 6, धारा 88 के तहत खातेदारी की घोषणा के 5 तथा 45 नकल जारी की गयी। इसी प्रकार इजराय, सीमा ज्ञान आदि के प्रकरणों का निस्तारण किया गया।

खाता दुरूस्ती से मिला रामेश्वर को खातेदारी अधिकार

सवाईमाधोपुर के गम्भीरा निवासी रामेश्वर मीना पुत्र रामनाथ मीना को राजस्व लोक अदालत के दौरान धारा 136 के तहत खाता दुरूस्ती से अपनी भूमिका खातेदारी अधिकार मिला।

इस पर खुशी जाहिर करते हुए रामेश्वर ने राज्य सरकार की राजस्व लोक अदालत अभियान की पहल की सराहना की। उसने बताया कि वर्ष 2013 से खाता दुरूस्ती के लिए वाद दायर कर रखा था। जिस पर आज लोक अदालत ने उसकी अर्जी स्वीकार कर खाते में नाम दर्ज करने का अधिकार दे दिया है।

—–

Related post

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

गृह मंत्रालय PIB Delhi——–  राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) पर साइबर अपराधियों द्वारा पुलिस अधिकारियों,…
90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

कांग्रेस और भाजपा को छोड़कर अन्य पार्टियों की ओर से कोई बड़ी शिकायत लंबित नहीं है…
अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

वासुदेव डेण्डोर (उदयपुर)———– देश में लोकसभा चुनाव के तीसरे फेज़ के वोटिंग प्रक्रिया भी समाप्त हो…

Leave a Reply