• July 27, 2021

न्यायिक कर्मचारी संघ चुनाव सम्पन्न

न्यायिक कर्मचारी संघ  चुनाव  सम्पन्न

प्रतापगढ़——न्यायिक कर्मचारी संघ, राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष श्रीमान् सुरेन्द्र नारायण जोशी के निर्देशानुसार प्रतापगढ़ न्यायक्षैत्र के न्यायिक कर्मचारीगण के जिलाघ्यक्ष पद हेतु दिनांक- 26.07.2021 को जिला न्यायालय परिसर एवं तालुका अरनोद, छोटीसादडी व धरियावद में चुनाव हुए सम्पन्न।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री बाबुलाल तेली ने बताया कि प्रतापगढ़ न्यायक्षैत्र में न्यायिक कर्मचारीगण के पूर्व जिलाघ्यक्ष श्री विजय खाण्डिया का कार्यकाल पूर्ण हो जाने पर नवीन जिलाघ्यक्ष हेतु चुनाव करवाये गये। इस हेतु दिनांक- 12.07.2021 को अधिसूचना जारी कर दिनांक- 26.07.2021 को चुनाव किये जाने की घोषणा की गयी। अधिसूचना जारी होने के पश्चात् न्यायिक कर्मचारी श्री विनोद गवारिया, श्री लक्ष्मीनारायण बारोलिया, श्री मोतीलाल शर्मा एवं श्री हिनल वैष्णव द्वारा जिलाघ्यक्ष पद हेतु नामांकन प्रस्तुत किया गया। इसके उपरांत श्री विनोद गवारिया एवं श्री लक्ष्मीनारायण बारोलिया ने अपना नामांकन वापस ले लिया।

श्री बाबुलाल तेली ने बताया कि दिनांक- 26.07.2021 को जिला न्यायालय परिसर के न्यायिक कर्मचारीगण हेतु जिला न्यायालय परिसर में, अरनोद न्यायालय के कर्मचारीगण हेतु अरनोद न्यायालय परिसर में, छोटीसादडी न्यायालय के कर्मचारीगण हेतु छोटीसादडी न्यायालय में तथा धरियावद न्यायालय के कर्मचारीगण हेतु धरियावद न्यायालय परिसर में चुनाव करवाने हेतु व्यवस्था की गयी। जिसमें न्यायिक कर्मचारीगण ने प्रतापगढ़ मुख्यालय पर 91, अरनोद मुख्यालय पर 07, छोटीसादडी मुख्यालय पर 09 तथा धरियावद मुख्यालय पर 08 मत, डाक मत पत्र 03 कुल 118 मत प्राप्त हुए। जिसमें से श्री हिनल वैष्णव को 87 मत एवं श्री मोतीलाल शर्मा को 28 मत प्राप्त हुए। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने प्रमाण पत्र जारी कर श्री हिनल वैष्णव को 59 मतों से विजयी घोषित किया।

न्यायिक कर्मचारीगण द्वारा विजयी उम्मीदवार श्री हिनल वैष्णव को माला पहनाकर नवीन जिलाध्यक्ष के रूप में स्वागत किया। न्यायिक कर्मचारीगण एवं जिलाध्यक्ष श्री हिनल वैष्णव ने प्रांतीय प्रतिनिधि के रूप में श्री मनीष अग्रवाल एवं श्री कमलेश शर्मा को निर्विरोध रूप से चुना गया।

चुनाव में श्री बाबुलाल तेली, मुख्य निर्वाचन अधिकारी, श्री निखिलेश टेलर, सहायक निर्वाचन अधिकारी, श्री धर्मेन्द्र बैरागी, सहायक निर्वाचन अधिकारी, श्री विजय खाण्डिया, निवर्तमान जिलाध्यक्ष, न्यायिक कर्मचारी संघ, श्री सतीश चन्द्र सालवी सहायक नाजीर, श्री महेश वोरा एवं अन्य न्यायिक कर्मचारीगण का सहयोग रहा।

Related post

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

गृह मंत्रालय PIB Delhi——–  राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) पर साइबर अपराधियों द्वारा पुलिस अधिकारियों,…
90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

कांग्रेस और भाजपा को छोड़कर अन्य पार्टियों की ओर से कोई बड़ी शिकायत लंबित नहीं है…
अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

वासुदेव डेण्डोर (उदयपुर)———– देश में लोकसभा चुनाव के तीसरे फेज़ के वोटिंग प्रक्रिया भी समाप्त हो…

Leave a Reply