- May 30, 2015
नि:शुल्क सेनेटरी नेपकिन वितरण
जयपुर – अतिरिक्त मिशन निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन श्री नीरज के पवन से शुक्रवार को स्वास्थ्य भवन में शहर की विभिन्न कच्ची बस्तियों से आई किशोरियों ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा बीपीएल परिवारों व राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत छात्राओं को नि:शुल्क सेनेटरी नेपकिन वितरण का निर्णय लेने हेतु आभार व्यक्त किया।
श्री पवन ने किशोरियों से स्वच्छता एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने का आग्रह किया। उन्होंने किशोरियों को स्वास्थ्य संबंधि मामलों में शर्म या झिझक के बजाय आत्मविश्वास के साथ स्वयं पूरी जानकारी लेने एवं अपनी सभी सहेलियों को भी जागरूक करने का आग्रह किया।
अतिरिक्त मिशन निदेशक ने बताया कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री के निर्देश पर शहर की कच्ची बस्तियों में रहने वाली किशोरियों को भी नि:शुल्क सेनेटरी नेपकिन वितरण करने की योजना बनाई जा रही है। उन्होंने बताया कि इस में बड़े संस्थानों से कॉरपोरेट सोशियल रेस्पोंसिबिलिटी के तहत सहयोग लिया जायेगा। उन्होंने किशोरियों को आश्वस्त किया कि शीघ्र ही जयपुर की कच्ची बस्तियों की 10 हजार किशोरियों के लिये 3 माह हेतु नि:शुल्क सेनेटरी नेपकिन वितरण किया जायेगा।
सेन्टर फॉर एडवोकेसी एण्ड रिसर्च जयपुर की राज्य समन्वयक सुश्री पूनम कुलश्रेष्ठ के नेतृत्व में आयी लगभग 50 किशोरियों ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा किशोरियों के लिये नि:शुल्क सेनेटरी नेपकिन वितरण की योजना के लिये आभार व्यक्त किया। इन किशोरियों में शहर के विभिन्न राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत छात्रायें एवं कच्ची बस्तियों में रहने वाली किशोरियां शामिल थी।
—