दिल्‍ली से लापता युवक वृद्धाश्रम के पास शव-जिंदा कारतूस भी बरामद

दिल्‍ली से लापता युवक  वृद्धाश्रम के पास  शव-जिंदा कारतूस भी बरामद

झज्जर/बहादुरगढ़ क्राइम रिपोर्ट (गौरव शर्मा)—-दिल्ली के रहने वाले एक युवक की बहादुरगढ़ में गोली मारकर हत्या कर दी गई। डेड बॉडी नया गांव के पास वृद्ध आश्रम की खाली जमीन में मिली है।

मौके से पुलिस ने 10 खाली खोल और एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया है। हत्या करने वालों ने नरेश पर दर्जनभर गोलियां चलाई हैं। जानकारी के अनुसार मूल रूप से रोहतक के पास गांधरा गांव का रहने वाला 30 वर्षीय नरेश दिल्ली की पीवीसी मार्किट में कबाड़ खरीदने और बेचने का काम करता था। वह परिवार के साथ झाड़ौदा गांव के न्यू हरिदास एन्क्लेव में परिवार के साथ रहता था। उसके भाई ने बताया कि रविवार रात करीब 10 बजे नरेश के पास किसी दोस्त का फोन आया था। इसके बाद वह अपने दोस्त के साथ किसी मरीज को दिखाकर लाने की बात कहकर घर से निकला था,लेकिन वापस नहीं आया।

मंगलवार सुबह उसकी डेड बॉडी बहादुरगढ़ के निकटवर्ती नया गांव के वृद्ध आश्रम की जमीन में खून से लथपथ हालत में मिलने की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू की।

डीएसपी हंसराज के मुताबिक नरेश को दर्जन भर गोलियां मारी गई हैं। साथ ही मौके से 10 खाली खोलबरामद किए गए हैं। मृतक के भाई के बयान के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

उन्होंने बताया कि फॉरेंसिक की टीम ने मौके पर पहुंचकर डेड बॉडी की जांच की और बाद ट्रॉमा में डेड बॉडी को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। बहरहाल थाना सदर प्रभारी सुनील के नेतृत्व में पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Related post

ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

भोपाल (विजय सिंह, सीधी)- मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने सीधी में गर्भवती महिला को एम्बुलेंस सुविधा प्रदाय…
अपना  दल (एस)  : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

अपना दल (एस) : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

इंदौर : लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर अपना दल (एस) की…
शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण: अभियोजक पिछले चार से पांच मौकों पर पेश नहीं

शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण: अभियोजक पिछले चार से पांच मौकों पर पेश नहीं

दिल्ली उच्च न्यायालय : अभियोजन पक्ष ने छात्र कार्यकर्ता शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण मामले में…

Leave a Reply