दिल्‍ली से लापता युवक वृद्धाश्रम के पास शव-जिंदा कारतूस भी बरामद

दिल्‍ली से लापता युवक  वृद्धाश्रम के पास  शव-जिंदा कारतूस भी बरामद

झज्जर/बहादुरगढ़ क्राइम रिपोर्ट (गौरव शर्मा)—-दिल्ली के रहने वाले एक युवक की बहादुरगढ़ में गोली मारकर हत्या कर दी गई। डेड बॉडी नया गांव के पास वृद्ध आश्रम की खाली जमीन में मिली है।

मौके से पुलिस ने 10 खाली खोल और एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया है। हत्या करने वालों ने नरेश पर दर्जनभर गोलियां चलाई हैं। जानकारी के अनुसार मूल रूप से रोहतक के पास गांधरा गांव का रहने वाला 30 वर्षीय नरेश दिल्ली की पीवीसी मार्किट में कबाड़ खरीदने और बेचने का काम करता था। वह परिवार के साथ झाड़ौदा गांव के न्यू हरिदास एन्क्लेव में परिवार के साथ रहता था। उसके भाई ने बताया कि रविवार रात करीब 10 बजे नरेश के पास किसी दोस्त का फोन आया था। इसके बाद वह अपने दोस्त के साथ किसी मरीज को दिखाकर लाने की बात कहकर घर से निकला था,लेकिन वापस नहीं आया।

मंगलवार सुबह उसकी डेड बॉडी बहादुरगढ़ के निकटवर्ती नया गांव के वृद्ध आश्रम की जमीन में खून से लथपथ हालत में मिलने की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू की।

डीएसपी हंसराज के मुताबिक नरेश को दर्जन भर गोलियां मारी गई हैं। साथ ही मौके से 10 खाली खोलबरामद किए गए हैं। मृतक के भाई के बयान के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

उन्होंने बताया कि फॉरेंसिक की टीम ने मौके पर पहुंचकर डेड बॉडी की जांच की और बाद ट्रॉमा में डेड बॉडी को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। बहरहाल थाना सदर प्रभारी सुनील के नेतृत्व में पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Related post

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

गृह मंत्रालय PIB Delhi——–  राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) पर साइबर अपराधियों द्वारा पुलिस अधिकारियों,…
90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

कांग्रेस और भाजपा को छोड़कर अन्य पार्टियों की ओर से कोई बड़ी शिकायत लंबित नहीं है…
अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

वासुदेव डेण्डोर (उदयपुर)———– देश में लोकसभा चुनाव के तीसरे फेज़ के वोटिंग प्रक्रिया भी समाप्त हो…

Leave a Reply