दस लाख रसोई गैस कनेक्शन वितरण की जिलेवार समीक्षा

दस लाख रसोई गैस कनेक्शन वितरण की जिलेवार समीक्षा

रायपुर—(छ०गढ)———खाद्य विभाग की सचिव श्रीमती ऋचा शर्मा ने आज यहां मंत्रालय (महानदी भवन) में विभागीय अधिकारियों और विभिन्न ऑयल कम्पनियों के अधिकारियों की बैठक लेकर प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की समीक्षा की। उन्होंने चालू वित्तीय वर्ष 2016-17 में प्रदेश में दस लाख रसोई गैस कनेक्शन वितरण की जिलेवार समीक्षा की और इस लक्ष्य की पूर्ति में तेजी लाने के निर्देश दिए।

उन्होंने सामाजिक, आर्थिक एवं जाति जनगणना 2011 के मापदण्डों के अनुरूप पात्रता रखने वाले गरीब परिवारों की महिलाओं को रसोई गैस कनेक्शन जारी करने के निर्देश दिए। श्रीमती शर्मा ने ऑयल कम्पनियों के अधिकारियों को राज्य के दुर्गम क्षेत्रों में रसोई गैस कनेक्शन वितरक शीघ्र नियुक्त करने के निर्देश दिए। बैठक में बॉटलिंग प्लांट, सिलेण्डर आपूर्ति, आधार नम्बर एवं बैंक खाता नम्बरों की सीडिंग और वित्तीय स्थिति की समीक्षा की गई।

बैठक में संचालक खाद्य श्री एन.एन. एक्का ने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक आठ लाख 21 हजार 544 महिलाओं को रसोई गैस कनेक्शन वितरित किया जा चुका है। इसमें इंडिया ऑयल कार्पोरेशन द्वारा चार लाख 25 हजार 398 कनेक्शन, हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कार्पोरेशन द्वारा दो लाख 33 हजार 296 कनेक्शन और भारत पेट्रोलियम कोर्पोरेशन द्वारा एक लाख 62 हजार 850 कनेक्शन शामिल है। इस योजना की शुरूआत राज्य में पिछले वर्ष 13 अगस्त को हुई थी।

बैठक में विशेष सचिव खाद्य श्री एम.के. सोनी, एन.आई.सी. के तकनीकी संचालक श्री सोमशेखर सहित तीनों ऑयल कम्पनियों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Related post

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

गृह मंत्रालय PIB Delhi——–  राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) पर साइबर अपराधियों द्वारा पुलिस अधिकारियों,…
90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

कांग्रेस और भाजपा को छोड़कर अन्य पार्टियों की ओर से कोई बड़ी शिकायत लंबित नहीं है…
अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

वासुदेव डेण्डोर (उदयपुर)———– देश में लोकसभा चुनाव के तीसरे फेज़ के वोटिंग प्रक्रिया भी समाप्त हो…

Leave a Reply