- April 5, 2016
तीन दिवसीय बैगा ओलंपिक एंव एडवेंचर स्पोर्टस
बिन्दु सुनी—————— विशेष पिछड़ी जनजाति ‘बैगा’ जाति के लोगों को मुख्य धारा से जोड़ने एवं उनके आत्म-विश्वास को जागृत कर बैगा संस्कृति और पम्परागत खेलों के सवंर्धन के उद्देश्य से तीन दिवसीय ‘ बैगा ओलंपिक एवं एडवेंचर स्पोटर्स’ 8-10 अप्रैल में बालाघाट में किया जा रहा है। बालाघाट टूरिज्म प्रमोशन कांउसिल, पर्यटन विकास निगम, खेल एवं युवा कल्याण एवं आदिवासी विकास विभाग द्वारा इसका आयोजन किया जा रहा है।
बैगा ओलंपिक्स में मध्यप्रदेश सहित छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, आंध्रप्रदेश व झारखंड के 20 जिलों के लगभग 3500 बैगा प्रतिभागी शामिल होंगे। इसके तहत बैगा ओलम्पिक्स में पहली बार बालाघाट टूरिज्म प्रमोशन स्पोर्टस का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें साहसिक खेल गतिविधियों एवं पर्यटन के क्षेत्र में स्व-रोजगार के लिए 4000 छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण दिया जायेगा। एडवेंचर स्पोर्टस के दौरान जिले में पर्यटकों के लिए हॉट एयर बलून, पैरासेलिंग, पैरामोटरिंग, बंझी जम्पिंग, एरो मॉडलिंग, स्काई जम्पिंग शो, रैपलिंग, बर्मा ब्रिज वाटर स्पोर्टस आदि साहसिक खेलों का आयोजन भी किया जा रहा है।
|
|