• April 15, 2017

डॉ0 भीमराव अंबेडकर जयंती-आशा किरण स्पेशल स्कूल-// सब्जी मंडी नही समस्या मंडी है

डॉ0 भीमराव अंबेडकर जयंती-आशा किरण स्पेशल स्कूल-// सब्जी मंडी नही समस्या  मंडी है

झज्जर/बहादुरगढ़(पत्रकार गौरव शर्मा)—–बहादुरगढ़ शहर के पटेल नगर स्थित आशा किरण स्पेशल स्कूल में संविधान निर्माता डॉ0 भीमराव अंबेडकर की 126वीं जयंती मनाई गई। जिसमें बाबा साहेब के जीवन पर प्रकाश डाला गया तथा स्पेशल स्कूल में उपस्थित निशक्त बच्चों को फर्स्ट एड बाक्स, पैन,पैंसिल, नोटबुक तथा कलर आदि स्टेशनरी के साथ साथ फल, बिस्कुट, जूस एवं दूध आदि आहार उपहार स्वरूप भेंट दिए गए।2

कार्यक्रम की अध्यक्षता सोसायटी की सचिव एवं शिक्षिका कुसुम लता ने की तथा मुख्य अतिथि के रूप में जे जे इंस्टीट्यूट आॅफ मेडिकल साइंसिस के निदेशक दीपक खट्टर एवं जीवन ज्योति अस्पताल की निदेशक तथा स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर ज्योति मलिक ने शिरकत की जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजसेवी सत्येंद्र दहिया रहें।अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

कार्यक्रम का मंच संचालन समिति के कोषाध्यक्ष बिजेंद्र सिंह ने किया तथा निशक्त बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर शमां बांध दिया।

बाबा साहेब की नीतियों का प्रचार जरूरी- समाजसेवी आजाद चौपड़ा
संविधान निर्माता डॉ. बी आर अंबेडर की 126वीं जंयती के मौके पर शहरवासियों ने उनको श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। विभिन्न संगठनों की ओर से आयोजित कार्यक्रमों में बाबा साहब के आदर्श को जीवन में अपनाने और उनके बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया।

बराही फाटक स्थित धर्मशाला में प्रोग्राम का आयोजन समाजसेवी व बामसेफ जिला वरिष्ठ कार्यकर्ता आजाद चौपड़ा ने किया, बामसेफ आजाद चौपड़ा ने कहा कि जो अधिकार बाबा साहब ने दलित-शोषित वर्ग को दिलाए, उनकी रक्षा के लिए दलित वर्ग को एकजुट होना चाहिए। सभी वर्गों को साथ लेकर उनके उत्थान के लिए प्रयासरत है। डॉ. बी आर अंबेडर की जंयती के अवसर पर बाबा साहब के चित्र पर पुष्प अर्पित किए गए।

समाज में प्रत्येक वर्ग को एकजुट एकता के सूत्र में बाधने की जरूरत-चौपड़ा–बाबा साहब ने संविधान की रचना कर दलितों और शोषितों को उनके अधिकार दिलाए। इस जंयती को वास्तवीक्ता का नाम लेकर बाबा साहब की नीतियों व समाज को आगे बढ़ाए। चौपड़ा ने सरकार व व्यंग कसते हुए कहा कि सरकार शिक्षा के प्रति गंभीर नही है। शिक्षा के अधिकार का नीजीकरण कर रही है। 1

गरीब वर्ग हर क्षेत्र में पिछड़ा व लोगों में राजनीति का भय बना हुआ है। आज भाईचारा बनने की बजाए बिगड़ता जा रहा है। आजाद चौपड़ा ने कहा कि आज समाज में प्रत्येक वर्ग को एकजुट होने की जरूरत है। सभी लोगों को मिलजुलकर बाबा साहब के मार्गो का चयन कर उनकी नीतियों पर अमल कर सबकों एकता के सूत्र में बाधने की जरूरत है।

प्रोग्राम के पश्चात भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें सभी वर्ग से आए हुए समाज के लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। बाबा साहेब की वजह से सभी वर्गों को सम्मान और समान अधिकार मिला- बामसेफ हरी सिंह बिल्ड़रप्रवक्ता हरी सिंह बिल्ड़र ने कहा कि आज बाबा साहेब ने ऐसे संविधान की रचना की, जिसमें सभी वर्गों को सम्मान और समान अधिकार मिला।

बाबा साहेब के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि डा. भीमराव अंबेडकर ने किसी जाति विशेष के लिए संघर्ष नहीं किया अपितु पिछड़े, दबे-कुचले समाज की हिमायत की और उसके उत्थान में भूमिका निभाई। विश्वभर में आज भारत को सबसे बड़े प्रजातंत्र के रूप में देखा जाता है उसका श्रेय भी बाबा साहेब को जाता है,क्योकि उन्होंने सभी वर्गों के हित ध्यान में रखते हुए संविधान का निर्माण किया था। उनके बनाए गए संविधान में हम सभी को समान अधिकार प्राप्त है।

इस अवसर पर मास्टर नरेंद्र सहरावत, जयपाल भाटिया, वकील दलबीर, सतपाल सहरावत, धर्मचंद, मंगतराम, कांता देवी, मंगती देवी, शांति चौपड़ा, पूनम तंवर आदि मौजूद रहें।

सब्जी मंडी की समस्याएँ राम भरोसे –पार्षद जसवीर सैनी बहादुरगढ़ शहर की झज्जर रोड पर सब्जी मंडी राम भरोसे चल रही है। प्रशासन की तरफ़ से यहाँ कोई भी सुविधा उपलब्ध नही है। उक्त विचार प्रधान भूपेन्द्र सैनी आढ़ती ने कही।

सैनी ने कहा की सब्जी मंडी में अनेकों समस्याएँ है जिन का समाधान आज तक नही हुआ है । आढ़तियों की दुकानों के पीछे वाले रोड पर सीवर की गंदगी ना जाने कितने महीनों से पड़ी है। बार–बार अधिकारीओ कॊ कहने के बावजूद भी कोई सुनवाई नही हुई।

सब्जी मंडी में कोई सफाई व्वस्था नही है। गंदगी के कारण आढ़ती अपना काम भी नही कर सकते वही सैनी ने बताया की सब्जी मंडी के मेन गेट पर अवेध रेहड़ी खड़ी होती है जिसके कारण घंटों जाम लगा रहता है । इन अवैध कब्जों से भ्रष्टाचार की महक आ रही है// ।

मार्केट कमेटी में हर हफ्ते आढ़ती लाखो का टैक्स जमा करवाते है लेकिन सुविधा के नाम पर कुछ नही मिलता अधिकारी खानापूर्ति के लिये गरीब आदमियों के कब्जे तो तोड़ जाते है लेकिन दबंग लोगो के छोड़ देते है । मंडी में जिसका जहाँ दिल करता है,वही अवेध कब्जा कर लेता है ।

सैनी ने कहा की जहाँ सरकार भ्रष्टाचार मिटाने की बात कर रही है वही कुछ अधिकारी जमकर भ्रष्टाचार फैला रहे हैं ,सब्जी मंडी में पानी निकासी की कोई सुविधा नही है।

भूपेन्द्र सैनी आढ़ती ने उन लोगो के खिलाफ सख्त कारवाई की माँग की जो मांसाखोर की जगह कॊ किराये पर देकर लाखो रुपये का अवैध पैसा खा रहे हैं और जिस कॊ ज़रूरत है उसे जगह नही मिल रही है।

सैनी ने सभी आढ़तियों से अपील करते हुए कहा की जब तक मार्केट कमेटी हमें सुविधा ना दे । कोई आढ़ती टैक्स ना भरे।

इस अवसर पर धिरेंदर आढ़ती ,राजेश आढ़ती ,भारत सैनी आढ़ती ,सोनू आढ़ती,कुलदीप आढ़ती ,कृष्ण आढ़ती ,बलवान ,मनोज कुमार ,हरीश ,सुमित कुमार आदि मौजूद थे

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply