जिला स्तर पर इलेक्शन पोर्टल बनाने का निर्देश :- चुनाव आयोग

जिला स्तर पर इलेक्शन पोर्टल बनाने का निर्देश :- चुनाव आयोग

नई दिल्ली –   चुनाव आयोग ने सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी को चुनाव संबंधी अप टू डेट जानकारी सभी सहयोगी संगठनों व विभागों को उपलब्ध कराने के लिए जिला स्तर पर इलेक्शन पोर्टल बनाने का निर्देश दिया है। साथ ही इसे समय-समय पर अप टू डेट करने को भी कहा है।

गुरुवार को चुनाव आयोग ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य के 12 जिलों में चुनाव तैयारियों की समीक्षा की। ये जिले है गया, खगडिया, बेगूसराय, दरभंगा, मधुबनी, जमुई, लखीसराय, शेखपुरा, सुपौल, सहरसा, मधेपुरा एवं मुंगेर। आयोग ने समीक्षा के दौरान मतदाता सूची के लगातार अप टू डेट करने को लेकर प्रचार प्रसार करने,मतदाता पहचान पत्र का शत-प्रतिशत वितरण कराने तथा इससे संबंधित शिकायतों को व्यक्तिगत रूप से ध्यान देने और दैनिक समीक्षा करने का निर्देश दिया।

निर्वाचन विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को लेकर जिला स्तरीय आईकॉन का चयन अब मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की अध्यक्षता वाली समिति के द्वारा किया जाएगा। मतदाता जागरूकता को लेकर सभी जिलों द्वारा चलाए जा रहे अभियान को मुख्य रूप से 10 प्रतिशत मतदान वाले बूथों पर केंद्रित करने का निर्देश दिया गया है।

आयोग ने जिलाधिकारियों को निर्देश दिया कि जिन मतदान केंद्रों पर रैंप, पेयजल व शौचालय इत्यादि की व्यवस्था नहीं हैं, वहां एक सप्ताह के अंदर इसकी व्यवस्था करें। समीक्षा बैठक में चुनाव आयोग के उप निर्वाचन आयुक्त उमेश सिन्हा व प्रधान सचिव आरके श्रीवास्तव, अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार आर लक्ष्मणन आदि शामिल थे।

Related post

भाषा मानवता को समझने का एक पासपोर्ट है- श्री टिम कर्टिस, निदेशक, यूनेस्को प्रतिनिधि

भाषा मानवता को समझने का एक पासपोर्ट है- श्री टिम कर्टिस, निदेशक, यूनेस्को प्रतिनिधि

पीआईबी दिल्ली : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (आईजीएनसीए) ने 21 और 22 फरवरी 2025 को…
रक्षा मंत्रालय  के साथ ₹697.35 करोड़ के अनुबंध पर हस्ताक्षर

रक्षा मंत्रालय  के साथ ₹697.35 करोड़ के अनुबंध पर हस्ताक्षर

पीआईबी( दिल्ली) — रक्षा मंत्रालय ने भारतीय सेना, भारतीय वायुसेना और भारतीय नौसेना के लिए 697.35…
बेटे अब्दुल रफ़ी बाबा सऊदी अरब की जेल में बंद साइबर-संबंधित अपराधों और सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो प्रसारित करने” के लिए 11 साल की सज़ा

बेटे अब्दुल रफ़ी बाबा सऊदी अरब की जेल में बंद साइबर-संबंधित अपराधों और सोशल मीडिया पर…

श्रीनगर: (कश्मीर टाइम्स) हर सुबह, जैसे ही श्रीनगर में पहली किरण फूटती है, 65 वर्षीय मंज़ूर-उल-हक…

Leave a Reply