• October 12, 2018

जागरुकता रैली— ” सोच पे दस्तक ” व ” संवाद चौपाल”

जागरुकता रैली— ” सोच पे दस्तक ” व ” संवाद चौपाल”

झज्जर ——– उपायुक्त सोनल गोयल की पहल पर स्वच्छता का संदेश देने के लिए स्कूली बच्चों ने गांव में जागरुकता रैली भी निकाली।

गांव में पहली बार हुए ऐसे आयोजन से ग्रामीण विशेषकर युवाओं व महिलाओं में नया जोश देखने को मिला। साइकिल रैली में पुलिस अधीक्षक पंकज नैन ने भागीदारी करते हुए युवाओं का उत्साह बढ़ाया।

श्रीमती सोनल गोयल ने कहा कि जिला में लैंगिक असमानता को दूर करने तथा बेटियों को जीवन में आगे बढऩे के अवसर दिलाने के लिए ” सोच पे दस्तक ” व ” संवाद चौपाल” जैसे सार्थक कार्यक्रम भी आयोजित हो रहे हैं।

उपायुक्त ने पुलिस विभाग व जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग की ओर से निकाली गई साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि साइकिल चलाना न केवल अच्छा व्यायाम है बल्कि इससे पर्यावरण संरक्षण को भी बढ़ाया मिलता है।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि युवाओं को अपने जीवन में कम से कम किसी एक खेल की आदत को अपनाना चाहिए। जीवन में निर्णय लेने की क्षमता खेलों से विकसित होती है साथ ही खेलों से शरीर तो तंदुरूस्त बनता है वहीं युवा ऊर्जा का भी राष्ट्र के निर्माण में सकारात्मक योगदान होता है। गांव के युवा भी पुलिस अधीक्षक को अपने साथ साइकिल चलाता देख जोश में नजर आए।

Related post

भाषा मानवता को समझने का एक पासपोर्ट है- श्री टिम कर्टिस, निदेशक, यूनेस्को प्रतिनिधि

भाषा मानवता को समझने का एक पासपोर्ट है- श्री टिम कर्टिस, निदेशक, यूनेस्को प्रतिनिधि

पीआईबी दिल्ली : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (आईजीएनसीए) ने 21 और 22 फरवरी 2025 को…
रक्षा मंत्रालय  के साथ ₹697.35 करोड़ के अनुबंध पर हस्ताक्षर

रक्षा मंत्रालय  के साथ ₹697.35 करोड़ के अनुबंध पर हस्ताक्षर

पीआईबी( दिल्ली) — रक्षा मंत्रालय ने भारतीय सेना, भारतीय वायुसेना और भारतीय नौसेना के लिए 697.35…
बेटे अब्दुल रफ़ी बाबा सऊदी अरब की जेल में बंद साइबर-संबंधित अपराधों और सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो प्रसारित करने” के लिए 11 साल की सज़ा

बेटे अब्दुल रफ़ी बाबा सऊदी अरब की जेल में बंद साइबर-संबंधित अपराधों और सोशल मीडिया पर…

श्रीनगर: (कश्मीर टाइम्स) हर सुबह, जैसे ही श्रीनगर में पहली किरण फूटती है, 65 वर्षीय मंज़ूर-उल-हक…

Leave a Reply