• October 12, 2018

जागरुकता रैली— ” सोच पे दस्तक ” व ” संवाद चौपाल”

जागरुकता रैली— ” सोच पे दस्तक ” व ” संवाद चौपाल”

झज्जर ——– उपायुक्त सोनल गोयल की पहल पर स्वच्छता का संदेश देने के लिए स्कूली बच्चों ने गांव में जागरुकता रैली भी निकाली।

गांव में पहली बार हुए ऐसे आयोजन से ग्रामीण विशेषकर युवाओं व महिलाओं में नया जोश देखने को मिला। साइकिल रैली में पुलिस अधीक्षक पंकज नैन ने भागीदारी करते हुए युवाओं का उत्साह बढ़ाया।

श्रीमती सोनल गोयल ने कहा कि जिला में लैंगिक असमानता को दूर करने तथा बेटियों को जीवन में आगे बढऩे के अवसर दिलाने के लिए ” सोच पे दस्तक ” व ” संवाद चौपाल” जैसे सार्थक कार्यक्रम भी आयोजित हो रहे हैं।

उपायुक्त ने पुलिस विभाग व जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग की ओर से निकाली गई साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि साइकिल चलाना न केवल अच्छा व्यायाम है बल्कि इससे पर्यावरण संरक्षण को भी बढ़ाया मिलता है।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि युवाओं को अपने जीवन में कम से कम किसी एक खेल की आदत को अपनाना चाहिए। जीवन में निर्णय लेने की क्षमता खेलों से विकसित होती है साथ ही खेलों से शरीर तो तंदुरूस्त बनता है वहीं युवा ऊर्जा का भी राष्ट्र के निर्माण में सकारात्मक योगदान होता है। गांव के युवा भी पुलिस अधीक्षक को अपने साथ साइकिल चलाता देख जोश में नजर आए।

Related post

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

गृह मंत्रालय PIB Delhi——–  राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) पर साइबर अपराधियों द्वारा पुलिस अधिकारियों,…
90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

कांग्रेस और भाजपा को छोड़कर अन्य पार्टियों की ओर से कोई बड़ी शिकायत लंबित नहीं है…
अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

वासुदेव डेण्डोर (उदयपुर)———– देश में लोकसभा चुनाव के तीसरे फेज़ के वोटिंग प्रक्रिया भी समाप्त हो…

Leave a Reply