• July 8, 2019

जलपान कैंटीन व पार्किंग के लिए खुली नीलामी 15 को : —————————————————————————————————————————————————एसडीएम

जलपान कैंटीन व पार्किंग के लिए खुली नीलामी 15 को : —————————————————————————————————————————————————एसडीएम

*बहादुरगढ़———–बहादुरगढ़ उपमंडल स्थित लघु सचिवालय परिसर में जलपान की सुविधा तथा सुव्यवस्थित ढंग से वाहनों की पार्किंग सुनिश्चित करने के मद्देनजर कैंटीन व वाहन पार्किंग के लिए खुली नीलामी का आयोजन 15 जुलाई को होगा।

एसडीएम तरुण कुमार पावरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि वार्षिक ठेका वर्ष 2019-20(01/08/2019 से 31/03/2020) तक की अवधि के लिए दिया जाएगा और 15 जुलाई को सुबह 11:00 बजे खुली नीलामी होगी। उन्होंने इच्छुक बोली दाताओं से आह्वान किया कि निश्चित तिथि को प्रात: 10:30 बजे तक बोली दाता अपनी सिक्योरिटी एसडीएम कार्यालय के कमरा नं0 4 में जमा करवाएं।

एसडीएम तरुण कुमार पावरिया ने इस संदर्भ में विस्तार से खुली नीलामी के बारे में बताया कि अवयस्क के आलावा मानसिक रूप से स्वस्थ कोई भी व्यक्ति इस खुली नीलामी में भाग ले सकता है। यदि कोई अन्य व्यक्ति की तरफ से बोली देना चाहे तो उसे वैध प्राधिकार पत्र या मुखतियारनामा प्रस्तुत करना होगा। उन्होंने बताया कि बोली दाता को रिहायशी प्रमाण-पत्र बोली देने से पहले भी प्रस्तुत करना होगा।

बोली दाता को पचास हजार रूपए का डिमांड ड्राफ्ट अग्रिम राशि के रूप में बोली से पहले वेतन लिपिक एसडीएम कार्यालय के पास जमा करवाना होगा, जो असफल बोलीदाता को बोली समाप्त होने पर वापिस कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कुल बोली का 1/4 भाग मौके पर ही जमा कराना होगा।

शेष राशि 72 घंटे के अंदर जमा करवानी होगी अन्यथा अग्रिम राशि जब्त कर ली जाएगी। सफल बोली दाता को दस रूपए का नॉन ज्यूडिशयल स्टेंप पेपर पर अहाता कचेहरी के सभी नियमों की अनुपालना करने बारे अग्रीमेंट देना होगा।

उपायुक्त की ओर से गठित कमेटी का निर्णय अंतिम तथा मान्य होगा। एसडीएम ने बताया कि कोई भी पुराना बकायादार या अन्य वित्तिय संस्था/बिजली निगम आदि का बकायादार बोली में हिस्सा नहीं ले सकता।

खुली नीलामी उपमंडल अधिकारी(ना0), बहादुरगढ़ कार्यालय में होगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि जलपान कैंटीन व पार्किंग क्षेत्र की सफाई का प्रबंध भी अपने स्तर पर सफल बोलीदाता को करना होगा। साथ ही सफल बोली दाता को बिजली, पानी का प्रबंध अपने स्तर पर ही करना होगा तथा बिजली व पानी का कनेक्शन भी अपने स्तर पर ही लगवाना होगा।

Related post

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

गृह मंत्रालय PIB Delhi——–  राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) पर साइबर अपराधियों द्वारा पुलिस अधिकारियों,…
90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

कांग्रेस और भाजपा को छोड़कर अन्य पार्टियों की ओर से कोई बड़ी शिकायत लंबित नहीं है…
अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

वासुदेव डेण्डोर (उदयपुर)———– देश में लोकसभा चुनाव के तीसरे फेज़ के वोटिंग प्रक्रिया भी समाप्त हो…

Leave a Reply