• May 26, 2018

जनता के हित में मेरा हर कदम— कृषि, पंचायत एवं विकास मंत्री

जनता के हित में  मेरा हर कदम— कृषि, पंचायत एवं विकास मंत्री

बादली/बहादुरगढ़——हरियाणा के कृषि, पंचायत एवं विकास मंत्री औमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि हलके के जनप्रतिनिधि के तौर पर मैंने ईमानदारी से राजनीति में बदलाव लाने की कोशिश की है जिसमें हलके के हर वर्ग का उल्लेखनीय सहयोग रहा है।
Capture
सर्वे भवन्तु सुखिन:पद्धति पर चलते हुए निरंरत आगे बढ़ रहा हूं चूंकि लोकतंत्र में प्रजा ही सबसे बड़ी है। कृषि मंत्री धनखड़ शनिवार को बादली के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय परिसर में स्वच्छता एवं जल संरक्षण अभियान के तहत जैव शौचालय तथा समर्था के सिलाई सैंटर का शुभारंभ करते हुए ग्रामीण महिलाओं को समर्पित किया।

कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री औमप्रकाश धनखड़ ने गांव में दो नई योजनाओं का शुभारंभ करने उपरांत स्कूल प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में भी शिरकत की और दीप प्रज्ज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरूआत की। शिक्षा विभाग तथा ग्राम पंचायत की ओर से कृषि मंत्री का स्वागत किया गया।

कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कृषि मंत्री ने कहा कि आज उन्हें खुशी हो रही है कि वे हलके की जनता की भावनाओं के अनुरूप विकास योजनाओं की सौगात उन्हें दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि बादली हलके के 36 स्कूलों में सिलाई सेंटर शुरू किए गए हैं जिनमें करीब 1100 महिलाओं को सिलाई का प्रशिक्षण शिक्षा विभाग के सहयोग से समर्था योजना के तहत दिया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि हलके के प्रतिनिधि होने के नाते वे अपना बेस्ट दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि गांव के राजकीय कन्या विद्यालय प्रांगण में इंडियन पोटाश लिमिटेड के सहयोग से जैव शौचालय स्थापित किए गए हैं और आमजन तक यह संदेश दिया जा रहा है कि स्वच्छता के प्रति हर शख्स को अपी जिम्मेवारी बेहतर ढंग से निभानी चाहिए।

उन्होंने ग्रामीणों को स्वच्छता के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि हरियाणा प्रदेश आज ओडीएफ हो चुका है जिसमें सबका सहयोग है। ऐसे में शिक्षण संस्थाओं में स्थापित जैव शौचालय पर्यावरण संरक्षण के प्रति अहम भूमिका अदा करेंगे। उन्होंने ग्रामीणों से आह्वान किया कि स्वच्छता सभी बीमारियों को दूर भगाती है और वे आसपास सफाई रखते हुए स्वयं तथा दूसरों को रोगों से मुक्त कर सकते हैं।

उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार ने बादली गांव को उपमंडल का दर्जा देने का काम ही नहीं किया बल्कि उपमंडल स्तर के अधिकारियों की नियुक्ति करते हुए विभागीय सुविधाएं भी प्रदान करने का काम किया है। उन्होंने बताया कि बादली सहित 19 गांवों को डा.श्यामा प्रसाद मुखर्जी रू अर्बन योजना में शामिल किया गया है जिसके तहत चयनित ग्राम पंचायतों के सुझावों के अनुरूप कैसे विकास कार्य व सुविधाएं धरातल पर लागू हों उसकी पूरी रूपरेखा तैयार करते हुए काम किए जा रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि उनका हलके की जनता के हितों में हर कदम उठता है और जनता की भावनाओं के अनुरूप कार्य हो रहे हैं।

विद्यार्थियों को दी बड़ी सोच के साथ आगे बढऩे की सीख :

राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में छात्राओं से सीधा संवाद करते हुए कृषि मंत्री औमप्रकाश धनखड़ ने उन्हें जीवन में बड़ी सोच के साथ आगे बढऩे की सीख दी। उन्होंने कहा कि केवल बड़ा लक्ष्य सोचकर काम करोगे तो वह अवश्य पूरा होगा। उन्होंने कहा कि कोई भी लक्ष्य प्राप्त करने के लिए मेहनत भी बेहद जरूरी है।

लक्ष्य निर्धारित करते हुए प्रेरणा को आत्मसात करना चाहिए और उस पर अमल भी करना चाहिए। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित विद्यार्थियों व अन्य ग्रामीणों को कर्म, विकर्म और अकर्म की सीख भी दी। उन्होंने स्कूल प्रंागण में नवनिर्मित कमरे का भी उद्घाटन किया।

इस मौके पर स्वच्छ भारत मिशन के कार्यकारी वाइस चेयरमैन सुभाष चंद्र, गर्वित के प्रदेश संयोजक डा.राजीव कटारिया, जिला परिषद के वाइस चेयरमैन योगेश सिलानी, रविभान राठी, सतबीर गुलिया, डा.रणबीर, मास्टर रणबीर, सुनील गुलिया, अमित छनपाडिय़ा, अशोक कुमार, कृष्ण सहित जिला प्रशासन की ओर से एसडीएम बादली त्रिलोकचंद, डीएसपी बहादुरगढ़ भगतराम, डीईओ सतबीर सिवाच व प्राचार्य सुनील कोहली व अन्य संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।

Related post

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…
यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

नई दिल्ली: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, लोकप्रिय यूनिफाइड पेमेंट्स…
पुलिस और अभियोजन पक्ष को फटकार  : “उचित तरीके से दिमाग का इस्तेमाल” नहीं किया-गुजरात उच्च न्यायालय

पुलिस और अभियोजन पक्ष को फटकार : “उचित तरीके से दिमाग का इस्तेमाल” नहीं किया-गुजरात उच्च…

गुजरात उच्च न्यायालय ने छेड़छाड़ के एक मामले में एफआईआर दर्ज होने के आठ साल बाद…

Leave a Reply