- June 24, 2015
छोटी सादड़ी चुनाव: नगर परिषद प्रतापगढ़ व नगर पालिका
प्रतापगढ़ -नगर परिषद प्रतापगढ़ व नगर पालिका छोटी सादड़ी चुनाव 2015-16 के लिए वार्ड आरक्षण की लॉटरी मंगलवार को जिला कलक्ट्रेट में निकाली गई।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर सत्य प्रकाश बसवाला ने बताया कि नगर परिषद प्रतापगढ़ का वार्ड 1, 7, 12, 13, 15, 16, 17, 22, 24, 25, 27, 29 सामान्य तथा 9, 10, 14, 20, 21, 23 सामान्य महिला होगा। वार्ड संख्या 4, 6, 8, 19 अन्य पिछड़ा वर्ग तथा वार्ड 11 व 28 अन्य पिछड़ा वर्ग महिला के लिए आरक्षित रहेगा। इसी प्रकार वार्ड 3, 5, 26 अनुसूचित जाति व वार्ड 18 अनुसूचित जाति महिला तथा वार्ड 2 अनुसूचित जनजाति व वार्ड 30 अनुसूचित जनजाति महिला के लिए आरक्षित रहेगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी बसवाला के अनुसार नगर पालिका छोटी सादड़ी का वार्ड 1, 3, 7, 8, 12, 13, 16, 17 सामान्य तथा वार्ड 4, 14, 15, 18 सामान्य महिला के लिए होगा। वार्ड संख्या 2, 6, 10 अन्य पिछड़ा वर्ग व वार्ड 11 अन्य पिछड़ा वर्ग महिला के लिए आरक्षित रहेगा। इसी तरह वार्ड 5, 9 अनुसूचित जाति, वार्ड 20 अनुसूचित जाति महिला तथा वार्ड 19 अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित रहेगा।
लॉटरी के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर अनुराग भार्गव, उपखण्ड अधिकारी दिनेश कुमार मंडोवरा, तहसीलदार (निर्वाचन) वाल चन्द जैन, प्रतापगढ़ तहसीलदार विनोद मल्होत्रा व प्रमुख राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद थे।