• December 8, 2016

गाय की हत्या पर पाबंदी भी लगाओ–हुमायूँ से बाबर

गाय की  हत्या पर पाबंदी भी लगाओ–हुमायूँ से बाबर

सुतिंदर छाबडा———-बाबर ने अपने पुत्र हुमायूँ को मरने से पहले जो वसीयत की थी
वो आज भी ग्वालियर के संग्रहालय में सुरक्षित है, 1

उसका हिंदी अनुवाद इस प्रकार है :

——ग्वालियर के इतिहासकार डॉ.हरिहर निवास द्विवेदी ने लिखा है कि तुजुक-ए-बाबरी में वसीयत के ग्वालियर किले पर लिखे जाने का उल्लेख है।

त्रिवेदी के अनुसार वसीयत में बाबर ने हुमायूँ को हिदायत दी कि “वह और उसके वारिस धर्मनिरपेक्ष रहें”
.
— – डॉ. हरिहर निवास द्विवेदी के मुताबिक वसीयत में बाबर ने लिखा था,
“‘ए फ़र्ज़ंद (बेटे)!

हिंदुस्तान की सल्तनत मुख़्तलिफ़ ( विभिन्न ) मज़हब से भरी हुई है, ख़ुदा का शुक्र है कि तुमको इसकी बादशाहत अता हुई (मिली) है, तुम पर लाज़िम (तुम्हारा फर्ज) है कि अपने लोहे के दिल से (सख्ती से) तमाम मज़हबी भेदभाव और कट्टरता को मिटा दो, और हर मज़हब के तरीक़ों के मुताबिक़ इंसाफ़ करो।

—– हे मेरे बेटे ! तुम ख़ास तौर पर गाय की क़ुर्बानी को खुद तो छोड़ ही दो
साथ ही इसकी हत्या पर पाबंदी भी लगाओ।

क्योंकि गाय हिंदुस्तानियों के दिल में बसी है, इससे तमाम हिंदुस्तान के लोगों के दिलों की इच्छा पूरी कर उन्हे खुश कर सकोगे।

– बाबर नें हुमायूं को लिखा है कि जो क़ौम हुकूमत के कानूनों का आदर करे, उसके मंदिरों और इबादतगाहों को मुनहदिम (नष्ट) न करो, अनादर न करो।

अदल-ओ-इंसाफ़ (लॉ एंड ऑर्डर) इस तरह करो कि प्रजा बादशाह से ख़ुश रहे।”

Related post

राहुल गांधी : अमेठी, वायनाड, अब रायबरेली  या  विरासत के सहारे जीत की तलाश

राहुल गांधी : अमेठी, वायनाड, अब रायबरेली या विरासत के सहारे जीत की तलाश

राजनीति में कब क्या हो जाए, कुछ भी नहीं कहा जा सकता। कांग्रेस की स्थिति कमोवेश…
सेबी से तिमाही आधार पर परिपत्र जारी करने का भी आह्वान  : श्री पी के रुस्तगी, अध्यक्ष, कॉर्पोरेट मामलों की समिति

सेबी से तिमाही आधार पर परिपत्र जारी करने का भी आह्वान : श्री पी के रुस्तगी,…

नई दिल्ली——अच्छी तरह से विनियमित पूंजी बाजार सकारात्मक आर्थिक गतिविधियों के लिए एक अच्छा चक्र बनाने…
अमित गुप्ता बनाम भारतीय दिवाला और दिवालियापन बोर्ड : पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री

अमित गुप्ता बनाम भारतीय दिवाला और दिवालियापन बोर्ड : पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री

नई दिल्ली    —एनसीएलटी  और पीएचडीसीसीआई की आईबीसी समिति ने माननीय बॉम्बे उच्च न्यायालय के फैसले पर…

Leave a Reply