- February 22, 2015
क्योंकि ! ये नेता थाली के चट्टे बट्टे
राजकुमार अग्रवाल (हरियाणा) – देश की राजनीति की एतिहासिक फोटो. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा और वर्तमान मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर हाथ मिलाते हुए बीच में नेता विपक्ष अभय चौटाला । राजनीति में सभी दल एक है । वहीं दूसरी तरफ चारा घोटाले के आरोपी लालू प्रसाद यादव देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बगल में मुलायम सिंह यादव है, यह फोटो इसका जीता जागता सबूत है । स्पष्ट है की नेता बिरादरी और कुत्तों कि जाति ही क्या ? आम जनता ने इस पर कभी गौर किया ? नेता बन जाते है और वहीं पर जनता फांकाकस्सी करते गुजर जाते है । इसिलिये जनता को नेता के कारण अपना भाईचारा खराब ना करे तो बेहतर है, वोट पाने के लिए एक दूसरे को गालियां तक देने वाले, एक दूसरे पर गंभीर आरोप प्रत्यारोप लगाने वाले ये नेता किस तरह खिलखिला रहे है । इनलोगों कि खिलखिलाहट यह संकेत दे रहा है कि बडे सलीके से जनता को मूर्ख बनाने में हमें कामयाबी मिली है ।
नेताओ के कारण जनता अपने सगे भाई और रिश्तेदारों तक से मुँह मोड़ लेते है जबकि ये नेता लोग हमें पहचानते तक नही, क्योंकि इन नेताओ का आपसे कोई लेना देना नही है आप से इसलिये संपर्क करते है की उनकी मजबूरी है सता पाने की । अर्थात जनता उस गधे के समान है जिसे मालिक भी कभी कभार – गधे को बाप कह देता है ।
भारत की राजनीति का हर नेता आम जनता के हितों से खिलवाड़ करता है । चाहे वह किसी भी दल का हो। इसलिए अब हमें बदलना होगा, जनता को सोच बदलनी होगी, नेताओ की असलियत को समझना होगा, जनता ने इन्हे नेता बनाया और ये मालिक बन बैठे, जनता की कमाई पर मौज उड़ाने वाले ये नेता जिनके लिए हम हर समय मर मिटने को तयार रहते है । क्या कभी आपके दु:ख सुख में आपके यानी आम जन के साथ खड़े हुए । शायद नही ।