• December 27, 2021

कोरोना की तीसरी लहर — सीरो सर्वे शुरू

कोरोना की तीसरी लहर — सीरो सर्वे शुरू

लखनऊ —- कोरोना की तीसरी लहर और ओमिक्रोन को खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग में सीरोसर्वे कराने का फैसला किया है। लखनऊ में तीसरी बार सीरो सर्वे शुरू होगा। केजीएमयू में नमूनों की जांच होगी।

तीसरी लहर से पहले स्वास्थ्य विभाग लोगों में कोरोना वायरस के प्रति प्रतिरोधक क्षमता की जांच करेगा। 10 टीमों का गठन किया गया है। प्रत्येक टीम में चार सदस्य होंगे।

19 जिलों में होगा सर्वे

यह सर्वे लखनऊ संग प्रदेश के 19 जिलों में किया जाएगा। यहां पर पहली व दूसरी लहर में संक्रमित, टीकाकरण कराने वालों के शरीर में एंटीबॉडी की जांच होगी। संक्रमण की चपेट में न आने वाले भी सर्वे में शामिल किए जाएंगे।

खून का नमूना लिया जाएगा

सभी चिन्हित लोगों के कोविड एंटीजन टेस्ट के लिए नाक और गले से नमूने लिये जायेंगे। इसके अलावा एंटीबॉडी जांच के लिए खून का नमूना भी लिया जाएगा।

पांच कैटेगरी बनी

डिप्टी सीएमओ डॉ मिलिंद वर्धन ने बताया कि कुल 100 लोगों के नमूने लिए जाने हैं। इसके लिए पांच कैटेगरी तय की गई हैं। केंद्र सरकार की तरफ से उनके नाम भेजे गए हैं। प्रत्येक कैटेगरी में 20 लोगों के नमूने लिए जाएंगे।

इनके लिए जाएंगे नमूने

-31 दिसंबर 2020 से पहले पॉजिटिव मिले स्वास्थ्य कर्मी के नमूने लिए जाएंगे।
-16 जनवरी 2021 को टीकाकरण से पूर्व निगेटिव रहे स्वास्थ्य कर्मी।
– 60 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति जो 28 फरवरी 2021 से पहले पॉजिटिव हुए हो।
-ऐसे बुजुर्ग जो पहली मार्च 2021 तक पॉजिटिव न हुए हों।
-18 से 59 आयु वर्ग के सामान्य व्यक्ति जो मई से अगस्त 2020 के बीच पॉजिटिव हुए हो।

Related post

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

गृह मंत्रालय PIB Delhi——–  राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) पर साइबर अपराधियों द्वारा पुलिस अधिकारियों,…
90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

कांग्रेस और भाजपा को छोड़कर अन्य पार्टियों की ओर से कोई बड़ी शिकायत लंबित नहीं है…
अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

वासुदेव डेण्डोर (उदयपुर)———– देश में लोकसभा चुनाव के तीसरे फेज़ के वोटिंग प्रक्रिया भी समाप्त हो…

Leave a Reply