• December 27, 2021

मेडिकल कॉलेज की जमीन तलाश

मेडिकल कॉलेज की जमीन तलाश

खगड़िया (बिहार) —- संस्कृत महाविद्यालय के 106 एकड़ जमीन चिन्हित करने एवं प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज की जमीन तलाश करने के लिए दहमा पहुंचकर एडीएम शत्रुंजय मिश्रा ने अधिकारियों के साथ स्थलीय जायजा लिया।

संस्कृत महाविद्यालय के लिए जमीन को चन्हित करने को लेकर लगातार प्रशासन द्वारा प्रयास किया जा रहा है। वहीं प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज के लिए भी जमीन चिन्हित करने का काम किया जा रहा है। मेडिकल कॉलेज के लिए कम से कम 30 एकड़ जमीन की जरूरत है।

दहमा में जिस जमीन का अधिकारियों ने जायजा लिया वह सीलिंग की जमीन बताई जा रही है। हालांकि प्रशासनिक स्तर पर कागजात का सत्यापन किया जा रहा है। जिससे यह स्पष्ट हो सके कि यह किस प्रकार की जमीन है।

औद्योगिक क्षेत्र के लिए भी जमीन की है जरूरत: जिले से लोगों के पलायन को रोकने को लेकर जिले में उद्योग की स्थापना हो। इसके लिए भी प्रशासनिक स्तर पर प्रयास किया जा रहा है।

लगभग साढ़े तीन सौ एकड़ जमीन औद्योगिक क्षेत्र को लेकर जरूरत है। अगर इसके लिए जमीन चिन्हित हो जाती है तो जिले के लोगों को दूसरे राज्य पलायन करने से मुक्ति मिलेगी। इधर एडीएम शत्रंजय मिश्रा ने बताया कि वे लगातार प्रयास कर रहे हैं। जिससे औद्योगिक क्षेत्र के लिए जमीन को चिन्हित की जा सके।

जिले में मेडिकल कॉलेज के स्थापना को लेकर लगातार जमीन का सत्यापन किया जा रहा है।

Related post

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

गृह मंत्रालय PIB Delhi——–  राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) पर साइबर अपराधियों द्वारा पुलिस अधिकारियों,…
90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

कांग्रेस और भाजपा को छोड़कर अन्य पार्टियों की ओर से कोई बड़ी शिकायत लंबित नहीं है…
अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

वासुदेव डेण्डोर (उदयपुर)———– देश में लोकसभा चुनाव के तीसरे फेज़ के वोटिंग प्रक्रिया भी समाप्त हो…

Leave a Reply