- April 28, 2016
कीट-प्रकोप से प्रभावित किसानों की बेटियों का विवाह
वीरेन्द्र सिंह गौर——————मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कीट-प्रकोप प्रभावित फसल से प्रभावित किसानों की बेटियों का भी विवाह मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में करवायेगी। श्री चौहान ने यह घोषणा होशंगाबाद जिले के सिवनी-मालवा के ग्राम आयपा में यदुवंशी समाज के सामूहिक विवाह कार्यक्रम में की। लोक निर्माण मंत्री श्री सरताज सिंह भी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि यदुवंशी समाज वह समाज है जहाँ बेटा-बेटी में कोई भेद नहीं होता। राधा का नाम कृष्ण से पहले आता है। उन्होंने समारोह में अपना स्वागत करवाने से मना किया और कहा कि वे बेटियों के मामा होने के नाते घराती हैं।
श्री चौहान ने बेटियों के लिये सरकार की योजनाओं का उल्लेख किया। लाड़ली लक्ष्मी, पढ़ने वाली बालिकाओं को पाठ्य-पुस्तक और नि:शुल्क सायकल और गाँव की बेटी योजना के जरिये बेटियों को पढ़ने और आगे बढ़ने के अवसर दिये जा रहे हैं। उन्होंने सभी 38 नव-दम्पत्ति को आशीर्वाद दिया।
श्री चौहान ने ग्राम बाबरी में हाई स्कूल, भीलटदेव में समाज के लिये मंगल भवन, आयपा में नर्मदा घाट और सड़क बनाने की घोषणा की। श्री चौहान ने एक खेत जाकर मिट्टी के नमूने लिये।