सेरेब्रल पाल्सी गेट लैब : चार सौ से अधिक व्यक्तियों का उपचार

सेरेब्रल पाल्सी गेट लैब : चार सौ से अधिक व्यक्तियों का उपचार

रायपुर ——-(छ०गढ)—– राज्य शासन के समाज कल्याण विभाग द्वारा यहां माना में संचालित सेरेब्रल पाल्सी गेट लैब में पिछले वित्तीय वर्ष 2015-16 में चार सौ से अधिक व्यक्तियों का उपचार किया गया। इनमें निःशक्त व्यक्ति भी शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि प्रमस्तिष्क अंगाघात के निःशक्त व्यक्तियों की शीघ्र पहचान एवं उपचार हेतु समाज कल्याण विभाग द्वारा माना में सेरेब्रल पाल्सी गेट लेब की स्थापना पहचान की जा रही है।

समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों ने आज यहां बताया कि पिछले वर्ष सेरेब्रल पाल्सी गेट लेब में चार सौ से अधिक मरीजों ने इलाज के लिए पंजीयन करवाया। इन मरीजों ने ढाई हजार से अधिक बार इस केन्द्र में आकर यहां की सेवाओं का लाभ उठाया। इस केन्द्र में हर रोज करीब 20 से 25 निःशक्त व्यक्तियों का उपचार एवं पहचान का कार्य किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि इस इस गेट लेब के तीन भाग हैं। लेब में नो इन्फ्रारेड कैमरे तथा दो अल्ट्रा वायलेट कैमरे हैं, जिनके द्वारा निःशक्त व्यक्तियों की मांस पेशियों, जोड़ों तथा चलने की प्रक्रिया का अध्ययन किया जाता है। इसके बाद निःशक्त व्यक्ति की स्थिति की विवेचना की कर उपचार हेतु चयन किया जाता है।

यहां आइसोटेनिक उपकरण द्वारा निःशक्त व्यक्तियों के जोड़ों तथा मांसपेशियों की विशेषज्ञों द्वारा कसरतें कराई जाती है। निःशक्त व्यक्तियों की चलन क्षमता को ठीक करने हेतु गेट ट्रेनर ट्रेड मिल पर चलाया जाता है और उनकी चलन शीलता के व्यवहार को नियंत्रित किया जाता है।

Related post

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

गृह मंत्रालय PIB Delhi——–  राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) पर साइबर अपराधियों द्वारा पुलिस अधिकारियों,…
90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

कांग्रेस और भाजपा को छोड़कर अन्य पार्टियों की ओर से कोई बड़ी शिकायत लंबित नहीं है…
अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

वासुदेव डेण्डोर (उदयपुर)———– देश में लोकसभा चुनाव के तीसरे फेज़ के वोटिंग प्रक्रिया भी समाप्त हो…

Leave a Reply