कण-कण में विद्यमान है त्याग और बलिदान -चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री

कण-कण में विद्यमान है त्याग और बलिदान -चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री

जयपुर – चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि त्याग और बलिदान राजस्थान के कण-कण में विद्यमान है। देश के लिए सर्वस्व न्यौछावर कर देना यहां की परम्परा रही है।

श्री राठौड़ रविवार को बीकानेर जिले की नोखा पंचायत समिति के जैसलसर गांव में शहीद कानसिंह राठौड़ की प्रतिमा अनावरण के अवसर पर बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि राजस्थान की भूमि वीर प्रसूता भूमि है। यहां के अनेक वीरों ने हंसते-हंसते देश के लिए अपना बलिदान दिया और इसी कारण इतिहास के पन्नों में वे अमर हो गए।

उन्होंने कहा कि यह भूमि महाराणा प्रताप, पृथ्वीराज चौहान और अमर सिंह राठौड़ की वीरता और कुर्बानी के कारण जानी जाती है। इन वीरों ने मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। उन्होंने कहा कि भगतसिंह, सुखदेव और राजगुरू जैसे अमर वीरों ने देश को आजादी दिलाने के लिए बलिदान दिया, तो चीन के खिलाफ लड़ते हुए शहीद हुए कानसिंह ने जैसलसर और राजस्थान की भूमि का गौरव बढ़ाया। उन्होंने कहा कि जैसलसर गांव किसी तीर्थ से कम नहींं है। जब-जब कोई यहां से गुजरेगा और शहीद कानसिंह के बलिदान के बारे में सुनेगा तो उसे भी देश के लिए कुछ कर-गुजरने की प्रेरणा मिलेगी।

श्री राठौड़ ने कहा कि एक ओर जहां जवानों के कारण देश की सीमाएं सुरक्षित हैं वहीं अन्नदाता के रूप में किसानों की कठोर मेहनत के कारण प्रदेश प्रगति के पथ पर बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार किसानों के कल्याण के लिए संकल्पित है। सरकार किसानों की पीड़ा समझती है और इसे देखते हुए राज्य सरकार द्वारा पहली बार पचास प्रतिशत की बजाय 33 प्रतिशत फसल खराबे पर मुआवजा दिए जाने का निर्णय लिया गया है। सरकार द्वारा किसानों की मुआवजा राशि में भी बढ़ोतरी की गई है।

पीएचसी और जीएसएस पर जल्द होगा निर्णय

कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने जैसलसर के उपस्वास्थ्य केन्द्र को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के रूप में क्रमोन्नत करने की मांग रखी। चिकित्सा मंत्री ने इस संबंध में विभागीय अधिकारियों से चर्चा करने तथा नॉम्र्स के आधार पर जैसलसर में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र आगामी वित्तीय वर्ष में चालू करवाने का आश्वासन दिया। इसी प्रकार गांव में 33 केवी जीएसएस स्थापना किए जाने के संबंध में भी उन्होंने विद्युत निगम के अधिकारियों से चर्चा करते हुए शीघ्र प्रारंभ  करवाने का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि सरकार आधारभूत सुविधाओं में वृद्घि के लिए सदैव तत्पर रहेगी।

Related post

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…
यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

नई दिल्ली: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, लोकप्रिय यूनिफाइड पेमेंट्स…

Leave a Reply