• June 10, 2017

औद्योगिक विकास पर सलाहकार समिति सक्रिय

औद्योगिक विकास पर सलाहकार समिति  सक्रिय

जयपुर————–प्रमुख शासन सचिव एमएसएमई श्री सुबोध अग्रवाल ने जिलों में औद्योगिक विकास को गति देने के लिए जिला कलक्टर की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय औद्योगिक सलाहकार समिति को सक्रिय करने के निर्देश दिए हैं।

उन्होंने कहा कि नए उद्योगों की स्थापना व जिले में बड़े उद्योगों के साथ ही लघु, सूक्ष्म और मध्यम उद्योगों को प्रोत्साहन, सहयोग, समन्वय और विभिन्न योजनाओं में उपलब्ध सुविधाओं का लाभ और उद्योगों की स्थानीय स्तर की समस्याआेंं का समाधान इस समिति के माध्यम से आसानी से किया जा सकता है।

Jpeg
प्रमुख सचिव एमएसएमई श्री अग्रवाल ,आयुक्त उद्योग व सचिव सीएसआर श्री कुजीलाल मीणा,अतिरिक्त निदेशकों में डीसी गुप्ता, एलसी जैन, पीके जैन, वित्तीय सलाहकार अशोक प्रधान, संयुक्त निदेशकों में संजीव सक्सैना, एसएस शाह, सीएल वर्मा उपनिदेशकों में पीआर शर्मा, संजय मामगेन, रविश कुमार, निधि शर्मा, सुभाष शर्मा, धर्मेंन्द्र पूनिया, चिरंजी लाल, एसएल पालीवाल, केके पारीक, रवि गुप्ता, जिला उद्योग केन्द्रों के महाप्रबंधकों में जयपुर के आरके आमेरिया, मधुसूदन शर्मा, अजमेर सीवी नवल सहित सभी जिलों के महाप्रबंधक एवं विभाग के जिलाें में कार्यरत अधिकारी

प्रमुख सचिव एमएसएमई श्री अग्रवाल उद्योग भवन में आयुक्त उद्योग व सचिव सीएसआर श्री कुजीलाल मीणा के जिला उद्योग केन्द्रों के महाप्रबंधकों सहित विभाग के अधिकारियों की समीक्षा बैठक ले रहे थे।

उन्होंने कहा कि जिला उद्योग केन्द्रों को फेसिलिटेशन सेन्टर के रुप में विकसित किया जाए ताकि प्रदेश में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम आकार के उद्योगों का विस्तार हो सके और अधिक से अधिक लोगों को स्थानीय स्तर पर आय के साधन व रोजगार के अवसर मिल सके।

श्री अग्रवाल ने अधिकारियों को न्यायालयों में विचाराधीन प्रकरणों का लाइट्स सॉफटवेयर में नियमित रुप से अपडेट करने, समय पर जवाबदावा प्रस्तुत करने और प्रभावी तरीके से सरकार का पक्ष रखने को कहा। उन्होंने निर्णित मामलोें पर आगे की कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए कहा कि न्यायालय की अवमानना की स्थिति नहीं आनी चाहिए। उन्होंने सीएमआईएस के बिन्दुओं पर समयवद्ध कार्यवाही सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने विभागीय मोनेटरिंग सिस्टम को प्रभावी बनाने पर जोर दिया।

उद्योग आयुक्त व सचिव सीएसआर श्री कुंजी लाल मीणा ने अधिकारियों को सोच में बदलाव लाने और तकनीक का उपयोग करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इससे कार्यों का समय पर निष्पादन और क्रियान्वयन में गुणवत्ता आएगी।

श्री मीणा ने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम व भामाशाह रोजगार सृजन कार्यक्रम से अधिक से अधिक युवाओं को लाभान्वित करने और गत वर्ष बकाया स्वीकृत ऋणों को जारी कराने के निर्देश दिए।

उन्होंने जिलों में इण्डस्ट्रीयल प्रमोशन केम्प आयोजित करने, उद्योग मेलों का आयोजन, कोटा डोरिया, मोलेला, लेदर व अन्य परंपरागत हस्तशिल्प को प्रोत्साहित करने, दस्तकारों व बुनकरों के कार्ड बनाने व इनसे जुड़ी योजनाओं को प्राथमिकता से पूरी करने को कहा।

उन्होंने जोनल प्रभारी अधिकारियाें को 30 जून से पहले प्रभार वाले जिलों का दौरा करने और इसके बाद प्रतिमाह नियमित दौराकर समन्वय बनाने के निर्देश दिए।

Related post

मणिपुर की सुरक्षा स्थिति पर एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक

मणिपुर की सुरक्षा स्थिति पर एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक

PIB Delhi——– केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने नई दिल्ली में मणिपुर की…
कोयला प्रेषण फरवरी 2025 तक 178.02 मीट्रिक टन

कोयला प्रेषण फरवरी 2025 तक 178.02 मीट्रिक टन

PIB Delhi——- भारत का कोयला क्षेत्र फरवरी 2025 तक उत्पादन और प्रेषण दोनों में उल्लेखनीय वृद्धि के साथ…
संजय भंडारी कर चोरी और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों में भारत में वांछित-प्रत्यर्पण के खिलाफ अपील जीत : लंदन के उच्च न्यायालय

संजय भंडारी कर चोरी और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों में भारत में वांछित-प्रत्यर्पण के खिलाफ अपील…

लंदन, (रायटर) –  एक भारतीय व्यवसायी ने ब्रिटेन से प्रत्यर्पण के खिलाफ अपनी अपील जीत ली,…

Leave a Reply