• June 10, 2017

गैर वानिकी पर वृक्षारोपण —मुख्य सचिव श्री ओ0पी0 मीणा

गैर वानिकी पर वृक्षारोपण —मुख्य सचिव श्री ओ0पी0 मीणा

जयपुर—– मुख्य सचिव श्री ओ0पी0 मीणा की अध्यक्षता में वन विभाग के स्टेट कैम्पा की स्टीयरिगं कमेटी की बेैठक में आयोजित हुई । बैठक में राज्य में वन एवं वन्य जीवों के संरक्षण के लिये उठाये जाने वाले कार्यो के संबंध में विस्तार से चर्चा हुई।

????????????????????????????????????
मुख्य सचिव श्री ओ0पी0 मीणा , अतिरिक्त मुख्य सचिव वन एवं पर्यावरण श्री एन0सी0 गोयल, प्रमुख -शासन सचिव वित्त श्री प्रेम सिहं मेहरा,प्रधान मुख्य वन संरक्षक(होफ)राज0 श्री ए0के0 गोयल, एवं केन्द्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय के प्रतिनिधि एपीसीसीएफ क्षेत्रीय (लखनउ) श्री वी0के0 सिंह

बैठक में मुख्य सचिव श्री मीणा ने गैर-वानिकी भूमि जो वन भूमि के गैर वानिकी उपयोग के विरूद्ध प्राप्त हुई थी उस पर ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण कराये जाने हेतु बल दिया ।

उन्होंने बताया कि जो 13 हजार हैक्टेयर वन भूमि पर वृक्षारोपण प्रस्तावित है, उनमें भी अधिक से अधिक वृक्षारोपण किये जाऎंंं।

बैठक में वर्ष 2017-18 में घायल वन्य जीवों के इलाज व देख-रेख हेतु प्रदेश में पशु चिकित्सालयों के साथ 27 रेस्क्यू वार्ड बनाये जाने का तथा प्रत्येक जिले में एक-एक रेस्क्यू सेन्टर बनाये जाने तथा गर्मी के मौसम में वन्य जीवों के पीने के पानी के पुख्ता प्रबन्ध के साथ-साथ वन्य जीवों के आबादी क्षेत्र में आने पर कम से कम समय में रेस्क्यू किया जाकर सुरक्षित स्थान पर पहुॅंचाने जैसे मुद्दों पर सहमति बनी। इसके लिए 4 करोड़ 50 लाख रूपये का प्रावधान किया गया।

बैठक में वन व वन्य जीवों की सुरक्षा व संरक्षण हेतु 107 किलो मीटर पक्की दीवार बनाये जाने, टाईगर प्रोजेक्ट, रणथम्भौर सवाईमाधोपुर के चारों तरफ दीवार बनाकर संरक्षण कार्य किये जाने, बांसियाल कन्जरवेशन रिजर्व खेतड़ी हेतु 205 करोड़ रूपये, टाईगर प्रोजेक्ट रणथम्भोर व सरिस्का राष्ट्रीय उद्यान मुकन्दरा हिल्स कोटा के अन्दर बसे ग्रामवासियों को पुनर्वासित करने हेतु 40 करोड़ रूपये तथा इनके आस-पास के गांवों के परिवारों को निःशुल्क गैस वितरण किय जाने हेतु सहमति प्रदान की गयी।

Related post

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

गृह मंत्रालय PIB Delhi——–  राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) पर साइबर अपराधियों द्वारा पुलिस अधिकारियों,…
90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

कांग्रेस और भाजपा को छोड़कर अन्य पार्टियों की ओर से कोई बड़ी शिकायत लंबित नहीं है…
अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

वासुदेव डेण्डोर (उदयपुर)———– देश में लोकसभा चुनाव के तीसरे फेज़ के वोटिंग प्रक्रिया भी समाप्त हो…

Leave a Reply