औचक निरीक्षण :- आठ पशुपालकों को बल्क मिल्क कूलर की स्थापना :- कमिश्नर श्री ठाकुर रामसिंह

औचक निरीक्षण :- आठ पशुपालकों को बल्क मिल्क कूलर की स्थापना :- कमिश्नर श्री ठाकुर रामसिंह

ताराशंकर सिन्हा————(धमतरी)—– लोक सुराज अभियान के तहत नगरी विकासखण्ड के ग्राम गट्टासिल्ली में आयोजित किसान सम्मेलन के दौरान औचक निरीक्षण पर पहुंचे रायपुर सम्भाग के कमिश्नर श्री ठाकुर रामसिंह तथा जिले के कलेक्टर श्री भीम सिंह ने समीप के ग्राम सरईटोला के आठ पशुपालकों को बी.एम.सी. (बल्क मिल्क कूलर) की स्थापना मंजूरी दी।

ग्रामीणों से समस्याएं पूछे जाने पर पशुपालक श्री सोनाराम नेताम ने बताया कि उनके सहित ग्राम के आठ किसानों ने पशुपालन विभाग की आर.ए.डी.पी. (वृष्टिछाया क्षेत्र विकास कार्यक्रम) योजना के तहत अनुदान पर गत वर्ष उच्च नस्ल की गायें खरीदीं। किसानों ने बताया कि ये गायें प्रतिदिन सुबह-शाम लगभग 8-8 लीटर दूध देती हैं। प्रतिदिन 16 लीटर दूध का उत्पादन तो होता है लेकिन इस क्षेत्र में अधिकतर किसानों के यहां गायें हैं, इसलिए दूध की मांग कम होने से उस हिसाब से खपत नहीं हो रही है। इससे उन्हें काफी हानि हो रही है।

उन्होंने यह भी बताया कि उक्त मामले में कलेक्टर जनदर्शन में आवेदन किया था। कलेक्टर ने कमिश्नर को बताया कि इस क्षेत्र में दुग्ध क्रय केन्द्र (सोसायटी) के निर्माण बाबत् विभाग के संचालक से चर्चा हुई, जिसमें संचालक ने कहा कि यह क्षेत्र दूरस्थ में स्थित है, जिसके कारण परिवहन व्यय काफी आएगा, इसलिए वहां सोसायटी स्थापित करना फिलहाल सम्भव नहीं है। इस पर कमिश्नर ने उप संचालक पशुपालन को इस संबंध में पूछा।

इस दौरान कमिश्नर ने यह व्यवस्था दी कि फिलहाल यहां पर विभाग की ओर से बी.एम.सी. (बल्क मिल्क कूलर) की स्थापना की जा सकती है, जिससे पशुपालकों को तात्कालिक रूप से राहत मिले। कमिश्नर के उक्त निर्णय के ग्राम सरईटोला के सभी आठ पशुपालक श्री सोनाराम, शिवचरण, सोमनाथ, रूपसिंह, मानसिंह, भगतसिंह, अंजोर सिंह तथा मानसाय काफी उत्साहित हैं कि क्षेत्र में बल्क मिल्क कूलर के स्थापित होने से उन्हें गांव-गांव घूमकर दूध खपाने के झंझट से मुक्ति मिलेगी।

Related post

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…
यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

नई दिल्ली: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, लोकप्रिय यूनिफाइड पेमेंट्स…

Leave a Reply