पाइप लाइनों के जरिए शुद्ध और सुरक्षित पेयजल

पाइप लाइनों के जरिए शुद्ध और सुरक्षित पेयजल

सूरजपुर जिला ———–( छ०गढ)—————– पाइप लाइनों के जरिए सूरजपुर जिले के 64 ग्राम पंचायतों को शुद्ध और सुरक्षित पेयजल मिलेगा। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने पिछले वित्तीय वर्ष 2015-16 में जिले में तीन समूह जलप्रदाय योजनाओं और दो नल-जल योजनाओं की स्वीकृति दी है।

विभागीय मंत्री श्री रामसेवक पैकरा के विशेष प्रयासों से राज्य शासन ने सूरजपुर जिले में तीन समूह जलप्रदाय योजनाओं के लिए 114 करोड़ रूपए मंजूर किए हैं। इनमें चेन्द्रा-सारासोर समूह जलप्रदाय योजना के लिए 55 करोड़ 57 लाख रूपए, बिहारपुर समूह जलप्रदाय योजना के लिए 28 करोड़ 17 लाख रूपए एवं हर्राटिकरा समूह जलप्रदाय योजना के लिए 30 करोड़ 26 लाख रूपए शामिल हैं।

चेन्द्रा-सारासोर समूह जलप्रदाय योजना से सूरजपुर जिले के तीन विकासखंडों ओड़गी, प्रतापपुर और भैयाथान के 29 ग्राम पंचायतों को पाइपलाइनों के जरिए साफ पेयजल मिलेगा। इस योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायत केवरा, सिंधरी, परमेश्वरपुर, माटीगरहा, दवनकरा, सत्तीपारा, गोंदा, मरहटा, दुरती, पोड़ी, हरिहरपुर (बांक), सेमरा, सरहरी, दरहोरा, पलमा, कटिन्दा, चन्द्रमेड़ा, ड़ाडअमोरनी, अनरोखा, मोहली, पोड़ी, चेन्द्रा, टोमो, पकनी, रैसरा, रैसरी, करौटी-ब, दवना और दवनसरा में जलापूर्ति की जाएगी।

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने जिले के ओड़गी विकासखंड में 16 ग्राम पंचायतों के लिए बिहारपुर समूह जलप्रदाय योजना मंजूर की है। इस योजना से अवंतिकापुर, बेगारीडांड, उमापुर, बिशालपुर, देवड़ी, कुबेरपुर, कोलुआ, मोहली, नावाटोला, नवगई, पासल, पेंडारी, सपहा, सेमरा, थाड़पाथर एवं बिहारपुर ग्राम पंचायतों में पाइपलाइनों के जरिए पेयजल पहुंचाया जाएगा।

हर्राटिकरा समूह जलप्रदाय योजना में सूरजपुर विकासखंड के 17 ग्राम पंचायतों को शामिल किया गया है। इस योजना से ग्राम पंचायत कुरूवां, केशवनगर, गोरखनाथपुर, सतपता, शिवनंदनपुर, कुंजनगर, जयनगर, तेलईकछार, सलका, डेडरी, सपकरा, पेंडरखी, कंदरई, जमदेई, कोरिया, रतनपुर और हर्राटिकरा को साफ पेयजल मिलेगा। विकासखंड के कुंजनगर एवं कंदरई ग्राम पंचायतों में नल-जल प्रदाय योजनाएं भी स्वीकृत की गई हैं।

Related post

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

गृह मंत्रालय PIB Delhi——–  राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) पर साइबर अपराधियों द्वारा पुलिस अधिकारियों,…
90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

कांग्रेस और भाजपा को छोड़कर अन्य पार्टियों की ओर से कोई बड़ी शिकायत लंबित नहीं है…
अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

वासुदेव डेण्डोर (उदयपुर)———– देश में लोकसभा चुनाव के तीसरे फेज़ के वोटिंग प्रक्रिया भी समाप्त हो…

Leave a Reply